शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों को किया जा रहा जागरूक गुरुग्रामः 20 अप्रैल – जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोविड-19 के लिए शुरू किए गए जागरूकता रथ के माध्यम से अभी तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 200000 से अधिक लोगों से संपर्क किया जा चुका है और उन्हें मास्क लगाने अपने हाथ साफ रखने और 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा चुका है। ये जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने बताया कि गत दिनों लघु सचिवालय से जागरूकता रथ को शुरू किया गया था, जो अभी तक उपमंडल पटौदी, बादशाहपुर और सोहना के 50 से अधिक गांव कवर कर चुका है। शहरी क्षेत्र के इफको चैक, राजीव चैक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित 40 से अधिक स्थानों पर लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जागरूकता रथ के साथ जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की 5 सदस्य टीम निरंतर रूप से सेवा दे रही है जिसके साथ टीआई प्रोजेक्ट की टीम भी काम कर रही है। उपायुक्त ने आगे कहा कि हरियाणा राज्य शाखा रेडक्रॉस चंडीगढ़ के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। जिसके लिए जागरूकता की जिम्मेदारी रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर को दी गई है जो अपनी टीम के माध्यम से फेसबुक के माध्यम से व्हाट्सएप के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि 15 दिन तक चलने वाले इस जागरूकता रथ के अंतर्गत प्रथम चरण में लगभग 500000 से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा। Post navigation प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर को मंगलवार शाम से बंद कर दिया गया है : आयुक्त विनय प्रताप सिंह निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई टाऊन वैंडिंग कमेटी की बैठक