09 माबाईल, 02 लैपटॉप, 03 टीवी ,02 रिमोट, 01 सेटॉप बॉक्स बरामद.
सट्टा लगाकर जुआ खिलाते  रंगेहाथ काबू करने में सफलता  

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
रविवार को गुरग्राम पुलिस की अलग-अलग 03 पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग 03 स्थानों से आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाकर जुआ खेलने-खिलाने पर रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की गई है। आरोपियों की पहचान धीरज जुगलानी पुत्र कृष्ण कुमार वासी मकान न. 1259ध्60 गली न. 5 अर्जुन नगर गुरुग्राम, अंकित अरोडा पुत्र महेश कुमार वासी मकान न. 232ध्14 गली दव. 8, अर्जुन नगर गुरुग्राम और सनी पुत्र भगवानदास निवासी मकान नंबर 1088 गली 4 अर्जुन नगर गुरुग्राम के रूप् में की गई है। उक्त तीनों आरोपियों द्वारा कोलकता व बैंगलौर के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने-खिलाने पर अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मदनपुरी, गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू किया, जिनके कब्जा से 03 मोबाईल फोन, 01 लैपटॉप व 01 टी.वी. बरामद किए गए हैं।

इसी प्रकार से शमशेर उर्फ मोनू उर्फ बाबा पुत्र स्व. धर्मवीर सिंह निवासी नजदीक टाटा शोरुम, गाँव इस्लामपुर, मेन सोहना रोङ, गुरुग्राम, सुनील पुत्र सरदार सिंह निवासी निवासी नजदीक टाटा शोरुम, गाँव इस्लामपुर, मेन सोहना रोङ, गुरुग्राम से दबोचा गया। आरोपी शमशेर व सुनील द्वारा दिल्ली व पंजाब के बीच खेले जा रहे  क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने-खिलाने पर इन्हें अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरग्राम की पुलिस टीम ने गांव भुङका बिलासपुर, गुरुग्रास से रंगेहाथ काबू किया, जिनके कब्जा से 03 मोबाईल फोन, 01 लैपटॉप, 01 टी.वी., 01 सेटॉप बॉक्स, 01 नोटबुक व 01 पैन बरामद किए गए हैं।

अनिल उर्फ हनी पुत्र अरुण कुमार निवासी मकान नंबर-164/21 गली नंबर-2 मदन पुरी थाना न्यू कॉलोनी गुरुग्राम से पकड़ा गया। आरोपी अनिल द्वारा दिल्ली व पंजाब के बीच खेले जा रहे  क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने-खिलाने पर अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मदनपुरी, गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू किया, जिसके कब्जा से 03 मोबाईल फोन, 01 टी.वी., 01 नोटबुक व 01 पैन बरामद किए गए है। आरोपियों द्वारा सरेआम क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने पर आरोपियों के खिलाफ क्रमशः थाना न्यू कॉलोनी, थाना बिलासपुर व थाना न्यू कॉलोनी में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस टीम द्वारा ’आरोपियों के कब्जा से कुल 09 माबाईल फोन, 02 लैपटॉप, 03 ज्ट, 02 रिमोट, 01 सेटॉप बॉक्स, 02 नोटबुक व 02 पैन बरामद’ किए गए है।

error: Content is protected !!