1809 कोरोनावायरस के नए पॉजिटिव केस सोमवार को दर्ज.
आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में कोविड-19 ने ले ली 383 जान.
जिला गुरुग्राम में अभी भी 12772 एक्टिव केस हैं मौजूद

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । अप्रैल माह का तीसरा सप्ताह और नवरात्र सहित रमजान । कोरोना कॉविड 19 महामारी को इससे कुछ भी नहीं लेना-देना । लेकिन हरियाणा की आर्थिक राजधानी और साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 ने सोमवार को 5 लोगों की जान ले ली है । संभवत बीते 4 माह के दौरान सोमवार 19 अप्रैल को एक साथ कोविड-19 के कारण 5 मौत का आंकड़ा बेहद गंभीर और चैंकाने वाला मामला है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा 383 तक पहुंच गया है । बीते सप्ताह के दौरान भी कोरोना कॉविड 19 के कारण कुल 9 लोगों की मौत करोना कोविड-19 के कारण होना दर्ज किया गया है ।

जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना कॉविड 19 की विभिन्न कैटेगरी में शामिल 80, 583 और 144 पीड़ितों को विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन रखा गया है । वही 11965 कोरोना कॉविड 19 के पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । हरियाणा की आर्थिक राजधानी और साइबर सिटी गुरुग्राम के साथ लगते दक्षिणी दिल्ली सहित संपूर्ण दिल्ली में कोरोना कॉविड 19 को लेकर हालात एक प्रकार से पूरी तरह से बेकाबू होते सभी के सामने चिंता का कारण बने हुए । वही कथित रूप से दावा किया जा रहा है कि कोरोना कोविड-19 का वायरस अब हवा के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहा है । गुरुग्राम के पड़ोसी फरीदाबाद जिला में सोमवार को 1080 कोरोना कॉविड 19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं । इसके साथ ही फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना कॉविड 19 के कारण चार लोगों की मौत होना भी बताया गया है ।

इधर जिला गुरुग्राम में बीते वर्ष मार्च से लेकर अभी तक 109 3604 लोगों के सैंपल कोरोना कॉविड 19 की जांच के लिए भेजे गए , इनमें से 10000 43 की रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई है। जिसमें से 83 534 लोगों की पहचान कोरोना कॉविड 19 पॉजिटिव केस के रूप में की गई है । इसमें से 70379 ऐसे मामले हैं जो  रिकवर हो चुके हैं । फिर भी अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जिला गुरुग्राम में 1809 कोरोना के नए पॉजिटिव केस हरियाणा में सबसे अधिक बताए गए हैं । वही बीते 24 घंटे के दौरान 1228 केस की संख्या रिकवर होने वालों की बताई गई है। बहरहाल सबसे बड़ी और गंभीर चिंता का कारण एक बहुत लंबे अंतराल के बाद में एक ही दिन में या फिर 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 5 लोगों की जान जाना है । ऐसे में एकमात्र विकल्प और उपाय सभी के सामने यही बचा हुआ है कि कोरोना कोविड-19 से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का इमानदारी और दृढ़ निश्चय के साथ में पालन किया जाए।

error: Content is protected !!