गुडग़ांव, 18 अप्रैल (अशोक): प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा गुडग़ांव में कोरोना के मामले सबसे अधिक देखने को मिल रहे है। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों को भी चाहे तो सीमित कर दिया गया है या फिर उन्हें स्थगित कर दिया गया है। विभिन्न संस्थाओं के चुनाव भी इस दौरान आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोना के कारण संस्थाओं के चुनाव भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं। इसी क्रम में सर छोटूराम एजूकेशनल एवं कल्चरल सोसायटी के चुनाव भी चुनाव अधिकारी सेवानिवृत एआरसीएस महादेव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों के एकत्रित होने की सीमा निर्धारित कर दी है। जबकि संस्था के 994 सदस्य हैं। ऐसे में चुनाव कराना संभव नहीं है और साथ ही सरकारी आदेशों की अवहेलना भी है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि संस्था के चुनाव को कोरोना को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया जाए। चुनाव की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी, जिसकी विधिवत सूचना सभी सदस्यों को दे दी जाएगी। चुनाव अधिकारी का कहना है कि चुनाव स्थगित करने की सूचना जिला के फर्म एंड सोसायटीज रजिस्टार को भी भेजी जा रही है। Post navigation फिर टॉप पर गुरुग्राम… लगातार दूसरे दिन भी पॉजिटिव केस 2000 के पार बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी, भरोसा फाऊंडेशन ने नागरिकों को सोशल डिस्टैंसिंग के लिए किया जागरूक