गुडग़ांव, 17 अप्रैल (अशोक): कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों ने अपने घरों को लौटना शुरु कर दिया है। यह सिलसिला पिछले 4-5 दिनों से लगातार चलता आ रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन इन प्रवासी श्रमिकों से आग्रह भी करता आ रहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है, लेकिन इन श्रमिकों पर इसका कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। शनिवार को भी सैक्टर 12 व राजीव चौक स्थित निजी बसों से इन प्रवासी श्रमिकों का अपने घरों को लौटने का सिलसिला जारी रहा। राजीव चौक के निकट विभिन्न प्रदेशों यूपी, बिहार, एमपी, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों को जाने के लिए निजी बसें संचालित की जा रही हैं। जिला प्रशासन को इसकी जानकारी है या नहीं यह नहीं कहा जा सकता। लॉकडाउन न लग जाए, इस भय से प्रवासी श्रमिक सपरिवार अपने घरों को लौटने शुरु हो गए हैं। इन बसों से यात्रा कर रहे प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि बस चालकों ने किराए में भी वृद्धि कर दी है, लेकिन जब घरों को लौटना ही है तो बढ़े हुए किराए को क्या देखना। उनका कहना है कि गत वर्ष की भांति यदि इस वर्ष भी लॉकडाउन लग गया तो वे कैसे अपने घरों को जा सकेंगे। इन प्रवासी श्रमिकों की मजबूरी का फायदा बस संचालक पूरी तरह से उठा रहे हैं। Post navigation श्रमिक यूनियन ने कंपनी प्रबंधन पर विश्वासघात का लगाया आरोप,22 को उपायुक्त को यूनियन देगी ज्ञापन बाइक व ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो को दबोचा