चोरी की आधा दर्जन से भी अधिक वारदातों को अन्जाम दिया. चोरी की 06 बाइक, 01 ट्रैक्टर व 01 मोबाईल फोन बरामद. विभिन्न वाहन चोरी के आठ मामले भी सुलझाए गए फतह सिंह उजालागुरूग्राम। बीती 23 जनवरी को पुलिस चैकी नाहरपुर रूपा, थाना सदर में आशीष कुमार परीडा पुत्र परीश्रत परिडा किराएदार राजीव कॉलोनी, गुरुग्राम ने शिकायत देकर बताया कि 21. जनवारी को समय करीब 7.बजे मोटरसाईकिल अपने किराए के मकान के सामने खड़ी की थी और अगले दिन सुबह उठकर देखा तो इसकी मोटरसाईकिल वहां पर नहीं मिली। जिसे कोई अज्ञात चोरी करके ले गया। अभियोग में उप-निरीक्षक राजकुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से इस अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 02 आरोपियों को शुक्रवार को जेल मोङ भौंडसी, से काबू करने में बङी सफलता हासिल की। काबू किये गए दोनो आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र दयाचन्द निवासी गाँव रामबॉस झोपङी, तहसील तिजारा, जिला अलवर, राजस्थानऔैर सोनू उर्फ श्रवण सिंह पुत्र गुरुचरण निवासी गाँव रामबॉस झोपङी, तहसील तिजारा, जिला अलवर, राजस्थान के रूप में की गई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने स्वाकीर किया तथा साथ ही आधा दर्जन से अधिक चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया है। आरोपियों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गई कुल 06 मोटसाईकिले, 01 ट्रैक्टर व 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा बरामद’ किए गए है। Post navigation निजी बसों से विभिन्न प्रदेशों में प्रवासी श्रमिकों के जाने का सिलसिला है जारी कोरोना ही कोरोना…नवरात्र और रमजान… कोरोना का गुरुग्राम बना ’धाम’ !