गुरूग्राम 17 अप्रैल-2021 – जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया जागरूकता रथ आज छुट्टी के दिन भी रेडक्रॉस कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न वार्ड और सेक्टर में लोगों को जागरूक करते हुए नजर आया, जिला उपायुक्त यश गर्ग के मार्गदर्शन में शुरू हुआ यह जागरूकता रथ जिले के 500000 से अधिक लोगों से सीधी मंत्रणा कर उन्हें मुंह पर मास्क लगाने हाथ साफ रखने और 2 गज की दूरी बनाने के लिए जागरूक करेगा यह जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि जागरूकता रथ में प्रोजेक्ट टीआई टीम से रजनी कटारिया, सुषमा, विनीता सहित रेडक्रॉस के वॉलिंटियर सेवा दे रहे हैं। सचिव ने आगे बताया कि ऑडियो/वीडियो विजुअल आदि के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाया जा रहा है। रेडक्रॉस सचिव ने आगे बताया कि जागरूकता रथ प्रथम चरण में 15 दिनों तक गांव शहर और जिले के सभी उपमंडल को कवर करेगा जिससे कि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके और उन्हें मास्क का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जा सके। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ये जागरूकता में बताई जा रही बातों का ध्यान रखना हमारे स्वयं व हमारे परिवार तथा आस-पास रहने वाले सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी है इसलिए जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सभी इसका पालन करें। Post navigation वजीराबाद जाकर विधायक सुधीर सिंगला और राव इंद्रजीत सिंह ने समाप्त कराया धरना हवा में जहरीले कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए सरकार उठाए ठोस कदम : अरुण शर्मा