औम प्रकाश धनखड़ ने किसान हित के मुद्दों पर केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर से की मंत्रणा

— डायरेक्ट बैंक खाते में पेमेंट की सुविधा शुरू करने पर केंद्रीय कृषिमंत्री को दी बधाई
— किसान जो एकाउंट नंबर देंगे उसी में जाएगा खरीद का पैसा -बोले धनखड़
— कोरोना काल में सुव्यवस्थित ढंग से फसल उत्पाद का एक -एक दाना खरीदा जाएगा

सोनू धनखड़

दिल्ली,/ चंडीगढ़/ झज्जर/15 अपै्रल। किसान बंधु एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने वीरवार को नई दिल्ली में किसान हित के मुद्दों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुलाकात की। धनखड़ ने मुलाकात के बाद कहा कि केंद्र सरकार ने रबी की फसल की सरकारी खरीद का पैसा डायरेक्ट किसानों के बैंक खातों में भेजने की व्यवस्था की है। पहले डायरेक्ट पेमेंट की बात हरियाणा- पंजाब में आकर अटक जाती थी , इस बार शुरूआत हुई है, इस शुरूआत के लिए कें द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में धन सीधा जाए यह बात भी कांग्रेसियों व वामदलों को हजम नहीं हो रही है। अब अफवाह फैला रहे हैं कि बैंक लोन काट लेंगे। धनखड़ ने जोर देकर कहा कि किसान भाई जो बैंक एकांउट देंगे, उसी में पैसा भेजा जा रहा है। कोरोना काल में व्यवस्थित ढंग से किसानों की पैदावार का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। ऐसे में बैंक द्वारा पैसे काटने की बात कहां से आ गई। यह अफवाह भी कांग्रेसी व कामरेड फैला रहे हैं। इन दलों का काम ही अफवाह फै लाना है।

धनखड़ ने कहा कि किसान संगठनों के आंदोलन की तत्कालीन परिस्थितियों पर भी केंद्रीय कृषि मंत्री से चर्चा हुई ।
किस तरीके से समाधान की ओर बढ़ा जाए, इस पर भी केंद्रीय मंत्री से बातचीत हुई। सरकार ने किसान संगठनों के लिए हमेंशा अपने दरवाजे खुले रखे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है, इस वैश्विक संकट में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखने की जरूरत है, किसान संगठनों को भी और उनके आह्वान पर आंदोलन में शामिल उनके कैडर को भी ।

उन्होंने कहा कि नेताओं और मंत्रियों का विरोध किसान जत्थेबंदी नहीं , बल्कि कांग्रेस और कामरेड कर रहे हैं। कामरेड धरातल पर खत्म हो चुके हैं, और कांग्रेस सिमट रही हैं । अब ये किसान संगठनों के झंडे की आड़ में अपना राजनैतिक एजेंडा चला रहे हैं।

यह सब कांग्रेस और कामरेडों का लोकतंत्र विरोधी एजेंडा है। सरकार ऐसे एजेंडे को सफल नहीं होने देगी। कांग्रेसी और कामरेड अपना झंडा लेकर विरोध करें तब पता चलेगा इनका सामर्थ्य कितना है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के लिए सरकार के द्वार हमेशा खुले रहे हैं ।। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में किसान व जवान हितैषी निर्णय लिए गए हैं और आगे भी किसान और जवान हितैषी निर्णय लिए जाएंगे।

Previous post

मानव तस्करी करनेवालों की सूचना पुलिस प्रशासन को दे ,उनका नाम गुप्त रखा जाएगा : डीएसपी जुगल किशोर

Next post

हालसा ने कोविड मामलों के बढऩे के मद्देनजर ऑनलाईन मंच से एक बैठक आयोजित की : न्यायमूर्ति राजन गुप्ता

You May Have Missed

error: Content is protected !!