साईबर ठगी के अलग-अलग मामलों में संलिप्त अब तक 32 बैंक कर्मचारियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

गुरुग्राम: 12 अप्रैल 2025 – दिनांक 06.07.2024 को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक शिकायत शेयर मार्किट में निवेश करने के नाम पर लगभग 35 लाख 69 हजार रुपए की ठगी होने के संबंध में प्राप्त हुई। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
श्री विकास कौशिक HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध/DLF गुरुग्राम के निर्देशानुसार निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 11.04.2025 को 01 आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान आयुष्मान पुत्र राजेश कुमार निवासी शिव दुर्गा विहार लक्कडपुर फरीदाबाद के रूप में हुई।
पुलिस अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी आयुष्मान इंडसइंड बैंक का कर्मचारी है व इसी ने फर्जी फर्म दिखाकर बैंक खाता खोला था, जिसमे शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी करके ठगे गए 1,21,200 रुपए ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी बैंक कर्मचारी को एक बैंक खाता खोलने के लिए 20000 रुपए मिलते थे और यह पैसो के लालच में बैंक में खाता खोलता था। उपरोक्त अभियोग में एक अन्य बैंक कर्मचारी हरिन्द्र भाटी को दिनांक 25.11.2024 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।