चंडीगढ़. सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा में भी 10वीं की परीक्षाएंभी रद्द हो सकती हैं. 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला बाद में होने के आसार हैं. इसे लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर विभाग के आला अधिकारियों व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक करेंगे.

सीएम की अध्यक्षता में ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निर्णायक फैसला होगा, CBSE ने इन दोनों परीक्षाओं के लिए बुधवार को फैसला कर दिया. दसवीं की परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला 31 मई के बाद होगा. बता दें कि हरियाणा में बुधवार को कोरोना के 5000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों के चलते ये निर्णय लिया जाएगा.

error: Content is protected !!