सरकारी अधिकारियों द्वारा गेहूं की खरीद ना करने से मंडियों के बाहर लंबी-लंबी लाइन गाडि़यों की लगी हुई है – बजरंग गर्गसरकार को गेहूं खरीद, उठान व फसल के भुगतान तुरंत प्रभाव से करना चाहिए – बजरंग गर्गसरकार ने अपने चहेतों को प्रदेश में गेहूं उठान के ठेके देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है – बजरंग गर्गसरकार की तरफ से गेहूं खरीद के लिए मंडियों में कोई मूलभूत सुविधा नहीं है – बजरंग गर्गसरकार के 48 घंटे में गेहूं का उठान व 72 घंटों में फसल का भुगतान करने के दावे खोखले सिद्ध हुए – बजरंग गर्ग चण्डीगढ़ – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपने राज्य स्तरीय दौरे के दौरान मंडी के आढ़ती व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि गेहूं खरीद, उठान व भुगतान ना होने से किसान को बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। गेहूं का उठान ना होने से प्रदेश की अनाज मंडी गेहूं से भरी हुई है, जबकि गेहूं खरीद का लगभग 20 प्रतिशत ही गेहूं मंडियों से उठान हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गेहूं खरीद से पहले 48 घंटे के अंदर-अंदर गेहूं उठान का व्यादा किया था। मगर 15 दिनों से गेहूं का उठान ना होना और किसान को गेहूं खरीद का अभी तक भुगतान ना होने से यह साफ सिद्ध हो जाता है कि यह सरकार सिर्फ झूठी घोषणाओं व व्यादों की सरकार है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान अपनी गेहूं बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे हैं और मंडियों के बाहर गेहूं की गाडि़यों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। गेहूं की खरीद ऑनलाइन करने व पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के सिस्टम से भी किसान काफी दुखी है। सरकारी अधिकारी सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर किसानों की फसल खरीद करने में काफी देरी कर रहे हैं, जबकि पहले गेहूं व हर अनाज की खरीद ऑफलाइन हुआ करती किसान खेतों में फसल काटते ही गेहूं साफ कर मंडियों में लाकर तुरंत बेच आढ़तियों से नगद पैसे लेकर चला जाता था। मगर सरकार नए-नए फरमान जारी करके किसान व आढ़तियों को तंग करने में लगी हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि गेहूं खरीद के लिए मंडियों में मूलभूत सुविधा तक नहीं है। मार्केट बोर्ड की तरफ से किसानों के लिए ना पानी, खाने, सफाई यहां तक की कोई भी तिरपाल की व्यवस्था नहीं है, काफी मंडियों में बारदाने की भारी कमी है। सरकार को अपने व्यादे के अनुसार मंडियों में गेहूं खरीद के लिए पुख्ता से पुख्ता पर प्रबंध करने चाहिए। पैसे खाने के चक्कर में गेहूं उठान के ठेकेदार जो गेहूं उठान में देरी कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जबकि सरकार ने प्रदेश में गेहूं उठान के ठेके अपने चहेतों को देखकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेहूं खरीद, उठान व फसल का भुगतान तुरंत प्रभाव से करना चाहिए, जो भी सरकारी अधिकारी गेहूं खरीद में लापरवाही बरते उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। Post navigation हरियाणा में भी रद्द हो सकती है 10वीं की परीक्षाएं, फैसला आज हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 10वी परीक्षाओं को लेकर किया रद्द करने का ऐलान