कोविड-19 अपडेट…राज्य की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में मौत का आंकड़ा 370 तक पहुंचा

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण गई एक और जान देहात और सिटी को मिलाकर 998 कोविड-19 के नए केस सिटी से बाहर देहात के इलाके में 58 नए मामले दर्ज

फतेह सिंह उजाला

गुरुग्राम। दक्षिणी दिल्ली के साथ सटे हुए राज्य हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 370 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सिटी से बाहर देहात में आने वाले पटौदी, फरुखनगर और सोहना तीनों इलाकों को मिलाकर यहां मंगलवार को 58 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं।

 गुरुग्राम में सिटी से लेकर बाहर देहात के इलाकों को मिलाकर अभी तक कुल 72271 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से रिकवर होने वाले केस की संख्या 65441 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है। जहां तक एक्टिव केस की बात है तो मंगलवार को 646 जीरो यह संख्या कोविड-19 के एक्टिव केस की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है, वही 6018 कोविड-19 से पीडि़त अथवा प्रभावित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

बीते 24 घंटे के दौरान 714 कोविड-19 से प्रभावित लोग स्वस्थ होने वालों में बताए गए हैं। सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाकों में पटौदी बल्ला कभी भी कोरोना कॉविड 19 के लिए सबसे अधिक सॉफ्ट कॉर्नर बना हुआ है। पटौदी में मंगलवार को एक बार फिर देहात कहलाने वाले इलाकों में सबसे अधिक 44 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।इस प्रकार यहां पर अभी तक 5202 कोविड-19 के मामले पहचान कर दर्ज हो चुके हैं। पास लगते फर्रुखनगर इलाके में यह संख्या 662 तक पहुंच चुकी है, वहीं सोहना ब्लॉक में मंगलवार को 14 नए कोविड-19 के मामले सामने आने के साथ ही यहां पर कोविड-19 के अभी तक 2267 केस दर्ज किए जा चुके हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!