नारनौल । महावीर चौक के समीप स्थित कृष्णा अल्ट्रासाऊंड के संचालक डा० श्याम सुंदर शर्मा, पत्नी कृष्णा शर्मा एवं पुत्र डा० चंद्रांशु शर्मा के विरुद्ध सिविल लाइन थाना, हिसार में दहेज प्रताड़ना एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। एफ०आई०आर० (प्राथमिकी) के अनुसार संचालक के पुत्र डा० चंद्रांशु का विवाह हिसार निवासी एक लड़की के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद  ही डा० चंद्रांशु एवं उसके परिजनों ने दहेज आदि की मांग को लेकर नववधु को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया। लड़की के माता – पिता द्वारा बार बार मान मन्नोवल एवं मिन्नतों का भी कोई असर उन पर नहीं हुआ उल्टे कुछ समय बाद इन सबने मिलकर उसे शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अंत में मार–पीट कर घर से बाहर निकाल दिया ।      

लड़की के घर वालों ने अंत में मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक हिसार को इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना–पत्र दिया। उप–पुलिस अधीक्षक ,हिसार की प्रारंभिक जांच के उपरांत इन तीनों के विरुद्ध सिविल लाइन थाना, हिसार में एफ०आई०आर० दर्ज की गई जिसमें इन तीनों को दहेज प्रताड़ना एवं अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया। उपरोक्त केस में आज दिनांक 12 अप्रैल 2021को कृष्णा अल्ट्रासाउंड के संचालक डा० श्याम सुंदर के पुत्र डा० चंद्राशु शर्मा को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायधीश जितेंद्र कुमार जी की अदालत में पेश किया गया ।

error: Content is protected !!