लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन तीन प्रत्याशी ने भरा पर्चा, दो ने जमा कराया दूसरा सेट : निशांत कुमार यादव

लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट में 6 मई तक नामांकन कर सकते है लोकसभा प्रत्याशी, रविवार 5 मई को रहेगा अवकाश

गुरूग्राम, 03 मई। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन तीन प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया व दो ने अपने दो सेट जमा कराए। गुड़गांव संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के पांचवे दिन कुल तीन नामांकन दाखिल हुए हैं। जिसमें में इंडियन नेशनल कॉंग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर, स्वयं शासन पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र ठाकरान व निर्दलीय उम्मीदवार सिंह राम शामिल है।

इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की ओर से चौथा सेट व इंडियन नेशनल कॉंग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर ने अपना दूसरा सेट जमा कराया है। उन्होंने बताया कि छह मई तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, इस बीच 5 मई को रविवार का अवकाश रखा गया है। नामांकन पत्र की 7 मई को प्रातः 11 बजे जांच होगी। 9 मई को दोपहर 3 बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके उपरांत 9 मई को ही दोपहर 3 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। नामांकन लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट रूम में लिए जाएंगे।

Previous post

पुलिस केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने वाले 02 साईबर ठगों को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार ……

Next post

शराब के एल वन व एल तेरह गोदामों पर निगरानी के लिए नियुक्त किए 20 नोडल अधिकारी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट ……..

You May Have Missed

error: Content is protected !!