पुलिस केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने वाले 02 साईबर ठगों को ‘प्रतिबिंब एप्लिकेशन’ की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जा से वारदात में प्रयोग किए गए मोबाईल फोन भी बरामद। गुरुग्राम: 03 मई 2024 – श्री प्रियांशु दीवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक सवित कुमार, प्रबंधक थाना साईबर पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने ‘प्रतिबिंब एप्लिकेशन’ की मॉनिटरिंग व पुलिस तकनीकी की सहायता से आज दिनांक 02.05.2024 को गांव सरहोल, गुरुग्राम से अवैध/फर्जी तरीके से पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले 02 आरोपियों को काबू किया गया, जिनकी पहचान जमाल अख्तर निवासी गांव भवानीपुर जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) व रिजवान निवासी गांव कुर्सी बखा जिला पश्चिम-चंपारण (बिहार) के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में धारा 420, 34 IPC के तहत नियमानुसार अभियोग अंकित करके आरोपियों अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी तथा इनके अन्य साथी पुलिसकर्मी/अधिकारी बनकर लोगों के पास फोन करके उनके किसी परिचित का किसी अवैध कार्य में संलिप्त होने की बात कहकर तथा डराकर उनको पुलिस केस से बचाने के नाम पर पैसे लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे तथा उपरोक्त आरोपी ठगी के पैसों के लिए बैंक खाता उपलब्ध भी करवाते थे तथा इनके खुद के बैंक खातों में भी ठगी का रुपए आता था। उपरोक्त आरोपियों द्वारा ठगी में प्रयोग किए जाने वाले 03 मोबाईल फोन भी इनके कब्जा से बरामद किए गए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि बढ़ते साईबर अपराधों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साईबर-क्राईम-कॉआर्डिनेशन-सेंटर (I4C) द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल तैयार किया है और इसकी मदद से किसी इलाके में सक्रिय साईबर अपराधियों की रियल टाइम जानकारी उस क्षेत्र की पुलिस को मिल जाती है। जिससे त्वरित कार्यवाही करने का मौका स्थानीय पुलिस के पास उपलब्ध रहता है। गुरुग्राम पुलिस बढ़ते साईबर अपराध को रोकने मे तथा आपराधियों को पकड़ने मे पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है। Post navigation पर्यावरण की तरह पत्रकारिता भी संकट में : अमित नेहरा लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन तीन प्रत्याशी ने भरा पर्चा, दो ने जमा कराया दूसरा सेट : निशांत कुमार यादव