– विपक्षी दलों से पूछोे, क्या मंडियां और एमएसपी खत्म हुई-कृषिमंत्री -बोले, उठान कार्य में लाई जाएगी तेजी गुरूग्राम, 12 अपै्रल। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आज कहा कि विपक्षी दलों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को डर दिखाया जा रहा है कि मंडियां और एमएसपी खत्म हो जाएंगी जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों से अब पूछो कि क्या प्रदेश में मंडिया खत्म हुई, एमएसपी पर खरीद हो रही है या नहीं? बल्कि प्रदेश मंे मंडिया पहले से बेहतर ढंग से चल रही हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है और पैसा भी सीधा किसानों के खातों में जा रहा है। उन्हांेने कहा कि किसानों को अलग-अलग डर दिखाकर डराने का प्रयास किया जा रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। किसानों के लिए सुविधाएं भी पहले की अपेक्षा बढाई जा रही हैं। श्री दलाल आज गुरूग्राम जिला की फरूखनगर तथा पटौदी अनाज मंडियों में फसल खरीद के प्रबंधों का जायजा लेने और किसानों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर किए गए इंतजामों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। सबसे पहले वे फरूखनगर अनाज मंडी गए और वहां का जायजा लिया। किसानों व आढतियों से बातचीत की। इसके बाद वे पटौदी अनाज मंडी गए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के किसानों को मंडियों में अधिक से अधिक सुविधाएं मिले और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानांे को उनकी फसल का ज्यादा से ज्यादा भाव मिले। इसी उद्देश्य से सरकार मंडियों में फसल खरीदती है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है सरसों का समर्थन मूल्य 4650 रूपए प्रति क्विंटल है जबकि मंडियों में सरसों 5400 रूप्ए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। श्री दलाल ने कहा कि मंडियों में फसल खरीद का अच्छा काम चल रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फसल खरीद में सरकार का कोई कोटा नहीं होता बल्कि सरकार का प्रयास होता है कि उस फसल का भाव नीचे ना जाए। उन्होंने पटौदी व फरूखनगर की मंडी को प्रदेश में नंबर-एक कहा। उन्होंने कहा कि यहां किसान ही नहीं बल्कि आढती भी खुश हैं। आढती को कट्टे भरने, सिलाई तथा लोडिंग आदि की पेमेंट सीधे उनके बैंक खातों में की जा रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा किसान भाइयों को सबसे ज्यादा सुविधा देने वाला प्रदेश है जहां सारी पेमेंट सीधे किसानों के खातों मंे जा रही है। मंडियों में लिफिटंग संबंधी सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इसमें तकनीकि समस्या आ रही है जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा। यह मामला मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निजी सचिव के संज्ञान में डाल दिया गया है और जल्द ही इसका समाधान होगा। फरूखनगर में अनाजमंडी में पहुंचने पर कृषि मंत्री ने सैयद बाबा की मजार पर चादर चढाकर मथा टेका। आढतियों व किसानों ने कृषि मंत्री का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वहां पर मीडिया से बातचीत में भी उन्होंने यहीं कहा कि हमारा मकसद यह है कि किसान को गेहूं की खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए, अच्छी परचेज हो। किसानों के खाते मे जल्दी से जल्दी उनकी फसल का पैसा जाए। श्री दलाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार किसान हितैषी है। जिन किसानों के खाते में अभी तक फसल का पैसा नहीं आया है, उसका कारण शुरूआती दौर में कुछ बाधाएं आती हैं। श्री दलाल ने कहा कि प्रक्रिया अमल में आने के बाद अगर भुगतान में देरी होती है तो किसान को ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए अनेको योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर उन्हें लाभ पहुंचा रही है। देश में सबसे ज्यादा फसलों का भाव हरियाणा में दिया जा रहा है। इस अवसर पर मार्केटिंग बोर्ड की क्षेत्रीय प्रशासक मीतु धनखड़, पटौदी के एसीपी वीर सिंह यादव, कार्यकारी अभियंता दीपक वर्मा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंकित चैहान, मार्केट कमेटी फरूखनगर के सचिव मनीष रोहिला, हरियाणा वेयर हाउसिंग काॅर्पोरेशन की स्थानीय प्रबंधक सुमन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation संविधान बचाओ दिवस पर बहुजन समाज की भारी संख्या में भागीदारी पर हार्दिक धन्यवाद : किसान मोर्चा थैलीसीमिया पीड़ितों, गर्भवती महिलाओं के लिए लगा रक्तदान शिविर