-शिविर में 51 युवाओं ने किया रक्तदान

गुरुग्रामः 12 अप्रैल,-,रक्तदान जीवनदान युक्ति को सार्थक करने के उद्देश्य से जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं सिद्धि फाउंडेशन की ओर से रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा। शिविर में 51 युवाओं ने रक्तदान किया।  

रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में चंडीगढ़ से आए दिव्यांगजन के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम रेडक्रास सोसायटी में सिद्धि फाउन्डेशन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में महिलाओं की भागीदारी भी काबिले तारीफ है। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन के कार्यों के लिए सोसायटी जो भी कार्य करती है, वह व्यक्तिगत रूप से करती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के लिए बेरियर फ्री कार्य के लिए काम करने वाली राज्य भर में गुरुग्राम रेडक्रास सोसायटी पहली संस्था है, जिन्होंने गुरुग्राम में दिव्यांगजन के लिए बेरियर फ्री अभियान शुरू किया और सर्वे करवाया। इस अवसर पर उन्होंने जिले भर में आए विभिन्न सामाजिक संगठनों, उनके प्रतिनिधियों को रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोसायटी के साथ मिलकर यदि सामाजिक संगठन काम करेगें तो अन्य जिलों के लिए एक उदाहरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब दिव्यांगजन किसी भी प्रकार की शिकायत ऑनलाईन भी कर सकता है। दिव्यांगजनों के लिए सरकार की बहुत बड़ी योजना भी है, जिनका लाभ दिव्यांगजन बहुत बडे स्तर पर उठा सकते है।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आयुक्त को सुझाव दिए और दिव्यांगजन के जीवन में आने वाली बाधाओं के बारे में विस्तार से बताया। आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भेंटकर एवं बेज लगाकर सम्मानित किया। सिद्धि फाउंडेशन से डा. मीना महाजन ने कहा कि उनकी संस्था दिल्ली में काम करती है, परन्तु गुरुग्राम रेडक्रॉस सोसायटी से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है कि गुरुग्राम में भी सोसायटी के साथ मिलकर वो रक्तदान शिविर, महिलाओं के लिए कैम्प, दिव्यांगजन के लिए कैम्प, बगैर लाभ-हानि के भोजन वितरण आदि का कार्य करेगी।

इस अवसर पर अर्थ सेवियर फाउंउेशन के अध्यक्ष रवि कालरा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार, यंग इण्डिया आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष अजीत वीर, श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र की एसिस्टेन्ट डायरेक्ट डा. सीमा, सिद्धि फाउंडेशन से डा. सचिन बजाज (बलदपे), तरूण सिंघल समेत अनेक वॉलंटियर्स मौजूद रहे।

error: Content is protected !!