गुरुग्राम सदर बाजार को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने वाले सोहना चौक पर व्यवस्थित क़ई बड़ी दुकानों में लगी आग को बुझाने में गुरुग्राम फायर ब्रिगेड फेल ! गुरुग्राम – हादसा कल शाम छ बजे के करीब का है आग” एक दुकान से बढ़कर क़ई दुकानों तक फैलती चली गई मगर अग्निशमन विभाग उस भयंकर अग्नि को रोक पाने में असमर्थ व बेबस दिखाई दिया , सब कुछ जलकर भस्म हो गया दुकानों में बचा तो केवल राख का ढेर, बात पुलिस प्रशाशन की करें तो जरूर मुस्तैद दिखाई दीया, आमजन को तितर-बितर करने के लिए मगर बात व्यवस्थाओं की करें तो नाकाफी ही रही । साइकिल टायर कलपुर्जे तारें व साज-सज्जा की वस्तुओं की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग पर काबू पाने में असफल रहने वाली फायर ब्रिगेड गुरुग्राम के सुस्त रवैये के चलते ही अग्नि की प्रचंड ज्वालाओं ने प्लाईबोर्ड एवं अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया अर्थात अपने प्रदर्शन पर खरे उतरते के स्थान पर सीमित संसाधनों के आगे विवश दिखाई दिया फायर ब्रिगेड हालाँकि अपनी कोशिशें जरूर करता रहा । तरविंदर सैनी (माईकल) समाजसेवी गुरुग्राम ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया तो मालूम हुआ कि प्रशाशन बेवसी से फायर ब्रिगेड विभाग पर आश्रित दिखाई दिया और स्वम् फायर ब्रिगेड विभाग अपने ही संसाधनों के अभाव में बेबसी की कहानी बताता प्रतीत हुआ – जब्कि वास्तविकता मौके पर यह थी कि एक बड़ी पानी की गाड़ी के जाने के बीस से तीस मिनट में दूसरी गाड़ी आ पा रही थी मौके पर और विभाग दूसरी तरफ छोटी सी वाटर वैन के सहारे पिचकारी नुमा पाइप से छिड़काव करता नजर आया जो नाकाफी ही साबित हुआ पूरे प्रकरण में ! 65%रिवेन्यू देने वाले शहर में अग्निशमन विभाग इतना असहाय साबित होगा ऐसा स्वप्न में भी नहीं सोचा था – प्रचंड होती ज्वाला अपने आगोश में दुकानों को समाती चली गई और सुरक्षाकर्मी जनता को वहां से हटाते रहे ताकि आमजन खामियों के बारे में जान ना ले और सवाल ना कर बैठे मौजूदा सरकार से । खैर जिन दुकानदार भाईयों को बहुत गहरी क्षति पहुंची है उनके दुख में बाजार के सभी दुकानदार भाईयों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है वो यही और भविष्य में ऐसे हादसों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अब किसके भरोसे रहना चाहिए क्योंकि फायर ब्रिगेड विभाग गुरुग्राम तो अपरिपक्व ही साबित हुआ है अभितलक । गुरुग्राम के नागरिकों का मानना है कि 24×7=365 दिन मुस्तैद रहना चाहिए फायर ब्रिगेड को और जहां पर जिन उपकरणों की आवश्यकता है उनकी पूर्ति करें ताकि भविष्य में भगवान न करें कोई दुर्घटना हो तो एक दूसरे का मुँह ताकना न पड़े ,सरकार अग्निशमन विभाग की दुरुस्तगी के लिए विशेष योजनाए बना धनराशि उपलब्ध कराए ताकि कारगर साबित हो सके विभाग । हरियाणा सरकार से अनुरोध है कि पीड़ित व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करे उन्हें मुआवजा देकर मरहम लगाने का काम करे उनका दर्द बांटने का काम करे । Post navigation मेडिबडी ने किया बच्चों से सीखो एक पहल कार्यक्रम का शुभारंभ छठे वित्त आयोग हरियाणा के चेयरमैन एवं सदस्य सचिव पहुंचे गुरूग्राम