हार्डवेयर की दुकान में भयंकर आग सायं को लगी. बेकाबू आग देर रात तक भभकती ही रही . आसपास से बुलाई गई फायर ब्रिगेड गाड़ियां फतह सिंह उजाला गुरुग्राम। हाल ही में गुरुग्राम के कनाट पलेस कहलाने वाले सबसे पुराने सदर बाजार का सौंदर्य करण किया गया । सदर बाजार के सौंदर्य करण के साथ ही किसी की ऐसी बुरी नजर लगी कि यहां पर बुधवार देर से आए अचानक ऐसी आग भड़की की पूरे सदर बाजार सहित जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए । बुधवार को यहां सदर बाजार के नजदीक सोहना चैक पर एक हार्डवेयर की दुकान में भयंकर आग लग गई । देखते ही देखते आग ने पांच मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया । भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण यहां पर आग बुझाने के प्रयास बौने साबित हो रहे थे। किसी तरह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने बुझानी शुरू की। आरंभिक जानकारी के मुताबिक सदर बाजार में सुमित एंटरप्राइजेज पर आग लगी । इसके साथ ही प्रख्यात हरीश बेकरी के आसपास भी इस भयंकर आग की चपेट में कई दुकानों के आने की सूचना है। आग इतनी तेजी और भयंकर तरीके से फैली की आग के विकराल रूप को देखकर सदर बाजार में सभी दुकानदारों की सांसे अटक गई। इस भयंकर आगजनी के कारण करोड़ों रुपए के नुकसान होने से कतई भी इनकार नहीं किया जा सकता है । देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि 5 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर भी लपटें जा रही थी। आग के दौरान निकलने वाले धुएं से आसपास के इलाके में कालापन छा गया। लोगों को इस धुएं से परेशानी भी हुई । मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा ।बाजार का मुख्य स्थान होने के कारण यहां पर दुकानदारों और ग्राहकों की भीड़ थी। तमाशबीन बने लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। फिर भी लोग नहीं मान रहे थे। लोगों में यहां घटना की वीडियो बनाने की होड़ लगी थी। अग्निशमन के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे थे । आग इतनी भयंकर थी कि उसके नजदीक तक जाना संभव नहीं था। इसलिए दूर से ही पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। इसके साथ ही यहां पर बिजली नहीं काटे जाने के कारण और भी ज्यादा दिक्कत आई। बिजली के चलते यहां करीब आधे घंटे तक ब्लास्ट होते रहे। जब बिजली काटी गई तो हर के कर्मचारियों ने आग बुझाने में और अधिक हिम्मत दिखाते हुए आग बुझाने के प्रयास किए । बाहर की तरफ से तो एक बार आग बुझा ली गई लेकिन 5 मंजिला इमारत के अंदर लगी आग को काबू पाना नामुमकिन सा नजर आ रहा था। क्योंकि अंदर बताया जा रहा है कि टायर और लकड़ियां भी थे। जिनमें आग लगने के कारण आग और भी विकराल रूप धारण करती जा रही थी । देर रात तक आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी रही। इस आग में 5 मंजिली दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई । मौके पर पहुंचे दुकान के मालिक और उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । पुलिस उन्हें भी संभाल रही थी और वहां पर एकत्रित आम जनता को भी चित्र तितर बितर करने में जुटी थी। Post navigation विपक्ष सिद्ध करना चाहता है सबसे बड़ा ___ कौन: रमन मलिक सुखबीर और कैप्टन की लड़ाई, हताशा की या चौधर की