गुरुग्राम, 6 अप्रैल (अशोक): पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर जिले में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। इन अधिकारियों ने अपने कार्यभार से मुक्त हो गए हैं और विभिन्न जिलों से आए न्यायिक अधिकारियों ने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। सूर्यप्रताप सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर परमार का स्थानांतरण फरीदाबाद, फैमिली कोर्ट की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा को सोनीपत, विजय जैम्स चंडीगढ़, डा. यशिका फरीदाबाद, अनिल कुमार बिश्रोई रोहतक लेबर कोर्ट, वाणी गोपाल शर्मा पंचकूला व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्का मलिक का स्थानांतरण सोनीपत कर दिया गया था और ये सभी अपने कार्यभार से मुक्त हो गए हैं और इनके स्थान चंडीगढ़ से राज कुमार गोयल, नारनौल से अमित कुमार शर्मा, रोहतक से जसबीर सिंह, चंडीगढ़ से फलित शर्मा, झज्जर से शशि चौहान, फरीदाबाद से डा. वीरेंद्र पाल ने भी गुडग़ांव जिला अदालत में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। Post navigation अधिकार संपन्न पुरुष आयोग के गठन के लिए विभिन्न संगठनों ने दिया धरना जाटोली में 200 बच्चों को दी कृमि नाशक होम्योपैथिक मेडिसिन