चरखी दादरी जयवीर फोगाट, गत 4 अप्रैल को नोएडा रेसलिंग फैडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा के जूनियर व सब जूनियर वर्गों में मुकाबले खेले गए। इसमें सब जूनियर वर्ग के 125 किलोग्राम भारवर्ग में गांव इमलोटा के साहिल कलकल ने स्वर्ण पदक तथा जूनियर वर्ग में ब्रांज मैडल जीतते हुए हरियाणा के नाम को रोशन किया। इसके अलावा इमलोटा के ही अन्य पहलवान सुजीत कलकल ने इसी प्रतियोगिता के 65 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीता। सब जूनियर में साहिल कलकल ने र्क्वाटर फाइनल में उत्तर प्रदेश के पहलवान को पटखनी दी। सेमीफाइनल में हरियाणा के पहलवान को हराया। खिताबी मुकाबले में पंजाब के पहलवान को हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार जूनियर में पंजाब, चण्डीगढ, तेलांगना के पहलवानों को हराते हुए ब्रांज मैडल जीता। इसी वर्ग में सुजीत कलकल ने र्क्वाटर फाइनल में चंडीगढ के पहलवान, सेमिफाइलन में हरियाणा के पहलवान को हराया। खिताबी मुकाबले में कडे संघर्ष के बाद दिल्ली के पहलवान के साथ हार का सामना करना पडा। अंत में सुजीत कलकल को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। इस दौरान दोनों विजेता पहलवानो को हरियाणा कबड्डी एसोसिएशन ज्वाईंट सैकेट्री योगेश इमलोटा, ओम सरपंच, राजेश कलकल, सज्जन कोच, सेामबीर कलकल, कल्लू पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दयानंद, कंवर सिंह, मंेबर अजीत, डां नसीब, देवेंद्र पहलवान, सोम पहलवान, जय सिंह, भोलू पहलवान, सुमित कलकल, झगड कलकल, जगपाल जाखड, पत्तू प्रधान, रामनिवास पहलवान, जोगेन्द्र कलकल, अनिल कलकल, पलटा सरपंच, दिनेश कलकल, सुरेंद्र प्रधान, आनंद पहलवान, संदीप कलकल, रतन, सुभान, सुरेंद्र मिस्त्री, बी डी सी मंेबर चेलाराम आदि ने बधाई दी। Post navigation बुजुर्ग बोले- हमारी लड़ाई फसल और नस्ल बचाने की खाप और संगठनों के विरोध के चलते जजपा बैकफुट पर