भिवानी/मुकेश वत्स संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज रविवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने किसान मजदूरों ने विरोध स्वरूप कृषि कानूनों की होली जलाई । इस अवसर पर मोर्चे के नेताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसान आंदोलन की अनदेखी करके जबरदस्ती कृषि विरोधी काले कानूनों को जनता पर थोपना चाहती है। जिसका हर कीमत पर विरोध और आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसान आंदोलन को लम्बा खींच कर फूट डाल कर तुड़वाना चाहती है, उसकी झ्स मंशा को किसान मजदूर सफल नहीं होने देंगे। आंदोलन को और तेज करके भाजपा सरकार को तीनों काले कानून रद्द करने पर मजबूर कर देंगे। Post navigation कितलाना टोल पर तीनों कृषि कानूनों की प्रतिलिपियां का होलिका दहन पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि