जिला मुख्यालय पर कालेज खुलने से उच्च शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, विधार्थियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर। चरखी दादरी जयवीर फोगाट शनिवार को जिला मुख्यालय चरखी दादरी पर सरकारी पीजी कॉलेज डोर-टू-डोर समर्थन अभियान के तहत दादरी के गांव समसुपर में चल रहे दो लड़कियों के विवाह समारोह के बीच पहुंचकर रोहताश शर्मा ने अभियान को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर दुल्हन पूजा व ज्योति, दुल्हा नरेन्द्र व श्यामा ने अभियान का शुभारंभ करते हुए सरकारी पीजी कॉलेज का समर्थन किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए जयवीर ढ़ाणी फोगाट, राजेश फोगाट, बिजेन्द्र फोगाट, महीप्रताप श्योराण, प्रदीप कुमार, मॉ० कुलदीप, कप्तान फोगाट, नवीन, परमानन्द फोगाट, जितेन्द्र अमन फोगाट, पंकज, जतिन, अंशू, कृष्ण कुमार फोगाट, सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, रामकिशन, राजेन्द्र सिंह, सुभाष, जिले सिंह, बीना देवी, अनिता, सुमन, रेखा, सीमा, राजबााला, रोशनी, कमला, पूजा, ममता, कृष्णा, ललिता, संतोष, कमलेश, सरोज आदि महिलाआंे ने भी अपना समर्थन दिया। यह जानकारी रोहताश शर्मा ने देते हुए बताया कि दुल्हा-दुल्हन ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र के जीवन में शिक्षा का वह स्थान है, जितना कि व्यक्ति के जीवन में ऑक्सीजन का। इसलिए हमें बच्चों की शिक्षा के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए। क्योंकि शिक्षा के बिना बच्चों का जीवन जीरो के समान है। इसके बिना न कोई शहर और न कोई गांव विकास कर सकता है। मुख्यमंत्री हरियाणा को चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर एक सरकारी पीजी कॉलेज खोलना चाहिए जिससे यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके। Post navigation हरियाणा के बजट में व्यापारी, कर्मचारी, उद्योगपति, आमजन को हाथ लगी है निराशा : युवा कांग्रेस नेता अनिल धनखड़ निजीकरण विरोध दिवस की तैयारियां पूरी, जुटेंगे अनेक संगठन