गुरुग्राम , 7-3 21 – आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने सरकार द्वारा परिवहन विभाग के चालको को सरप्लस बताये जाने एवं दुसरे विभागों में भेजने की कडे शब्दों में निंदा करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा , महासचिव सुखविंदर सिंह ब्याना, वरिष्ठ उप-प्रधान मायाराम उनियाल एवं कोषाध्यक्ष मुनिन्द्र सिंह ने एक प्रैस ब्यान जारी करते हुए बताया कि परिवहन विभाग में चालकों की भर्ती 4200 बसों की संख्या पर नियमानुसार की गई थी लेकिन वर्त्तमान सरकार द्वारा अपने साढे छह वर्ष के कार्यकाल में कोई भी नई बस न खरीद कर केवल कौरी ब्यानबाजी करती रही जिसके चलते विगत वर्षों में 850 बसें कंडम हो गई और वर्तमान में विभाग के पास बसे घटकर लगभग 3350 ही रह गई सरकार अगर केवल कंडम बसों के बदलें भी नई बसे खरीद कर समय पर विभाग में शामिल करती तो चालक सरप्लस होने के बजाय के पूर्व परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार व वर्तमान परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा द्वारा लगातार नई बसे खरिदने एवं विभाग का विस्तार करने के ब्यान दिए जा रहे है परंतु सच्चाई इसके विपरित है कयोकि ब्यान सारे झूठे साबित हो रहे है उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग एक आम जनता से जुडा जनहित का विभाग है प्रदेश की जनसंख्या लगातार बढ रही है जिसके लिए सिकोड़ने का काम कर रही है जो कि सरकार द्वारा यह दावा करना कि प्रदेश की जनता को सुलभ एवं सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है और सरकार की गलत नीतियों के कारण विभाग को निजीकरण करने की ओर सपष्ट इशारा करता है उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि विभाग में शीघ्र अपने ब्यान अनुसार 800 बसे शामिल करें और सरप्लस के नाम पर चालको को दुसरे विभागों में भेजने पर पुनर्विचार करे। अन्यथा रोडवेज कर्मचारी आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने परिवहन विभाग मे कार्यरत सभी यूनियन से अपील करते हुए कहा है कि वह इसे गंभीरता से लेते हुए एक मंच पर आकर इसका बढ-चढकर विरोध करे। Post navigation वृद्धाश्रम गुरुग्राम गाँव में महिला सम्मान दिवस का आयोजन सरकार कर चुकी है संवेदनहीनता की हदें पार-चौधरी संतोख सिंह।