• 300 के करीब किसानों की जान की कुर्बानी की जिम्मेदार सरकार के पाप में भागीदार न हों जेजेपी और निर्दलीय विधायक
• जेजेपी और निर्दलीय विधायक अपने भविष्य को देखते हुए अंतर्रात्मा की आवाज पर अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के खिलाफ वोट करें
• किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हुए, आज भी दीपेंद्र हुड्डा किसानों के बीच रहे
• प्राईवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण एक सरकारी जुमला और बेरोजगारों के साथ धोखा है
• 75 प्रतिशत आरक्षण में छूट का अधिकार उद्योग विभाग के अधिकारियों को दिया है, इससे भ्रष्टाचार का नया खेल शुरु हो जायेगा

झज्जर, 6 मार्च। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज झज्जर के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार कृतघ्न है जिस किसान से वोट लेकर सरकार बनी, उसी की कुर्बानी का मजाक उड़ा रही है। कृतघ्नता घोर पाप है, किसानों को सरकार की जुबान पर यकीन नहीं, बार-बार झूठे वायदे करने से किसानों का सरकार से भरोसा उठ चुका इसलिये वो एमएसपी की कानूनी गारंटी मांग रहे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, इस दौरान हरियाणा सरकार ने किसानों के साथ जो बर्ताव किया है वो पाप के समान है। किसान आंदोलन में 300 के करीब किसानों की जान की कुर्बानी की जिम्मेदार सरकार के पाप में भागीदार न हों जेजेपी और निर्दलीय विधायक। जजपा और निर्दलीय विधायक अपनी कुर्सी बचाने के लिये किसान विरोधी हरियाणा सरकार को वोट देंगे तो आने वाले समय में किसान और प्रदेश की जनता उनको नकारने का काम करेगी। उन्होंने अपील करी कि जेजेपी और निर्दलीय विधायक अपने भविष्य को देखते हुए अंतर्रात्मा की आवाज पर अविश्वास प्रस्ताव में हरियाणा सरकार के खिलाफ वोट करें।

आज किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हो गये और आज भी दीपेंद्र हुड्डा किसानों के बीच रहे। इन 100 दिनों में उन्होंने अपना अधिकांश समय किसानों के बीच बिताया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 100 दिनों से किसान कठिन संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार अपने राजहठ पर अड़ी हुई है। सरकार जब एमएसपी था, है और रहेगा की बात कह रही है तो फिर वो एमएसपी की कानूनी गारंटी देने में हिचक क्यों रही है। सरकार के रवैये से स्पष्ट है कि उसकी नीयत साफ नहीं है। इस दौरान झज्जर अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान चाँद पहलवान ने आज अपने अनेकों साथियों के साथ जेजेपी छोड़ी और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स मौजूद रहे।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीते 100 दिन इस सरकार की बेरहमी के, निष्ठुरता के, ज़िद के, संवादहीनता के, अहंकार के, सैंकड़ों निर्दोष किसानों की जान जाने के, सैंकड़ों परिवारों की तबाही के, आँखों में दर्द के, किसानों के तिरस्कार के साबित हुए। ये 100 दिन कैसे बीते इसे सिर्फ़ किसान की आत्मा जानती है। इन 100 दिनों में करीब 300 किसानों ने अपनी शहादत दे दी। लेकिन सत्ता के घमंड में चूर भाजपा सरकार ने किसानों के प्रति संवेदना जताना तो दूर किसानों का अपमान किया, उन पर ताने कसे, किसानों के आंसूओं की खिल्ली उड़ाई। इतना सब कुछ सहकर भी अन्नदाता बारिश, ओले, सर्दी-गर्मी झेलते हुए दिल्ली के चारों तरफ और प्रदेश में जगह-जगह शांति के साथ धरने पर बैठे हैं। ऐसा ज़ुल्म, किसानों के प्रति ऐसी हिकारत तो अंग्रेज़ी हुकूमत में भी नहीं देखी गयी थी। उन्होंने विश्वास जताया कि अंततः ये आंदोलन निर्णायक साबित होगा और इस अहंकारी सत्ता को झुकना पड़ेगा। देश का किसान जीतेगा, गरीब जीतेगा।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जैसे तीनों कृषि कानून किसानों के लिये काले कानून हैं, उसी तरह प्रदेश के लोग निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत हरियाणवी को आरक्षण देने के कानून को भी एक धोखा मान रहे हैं। प्राईवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण एक सरकारी जुमला और बेरोजगारों के साथ धोखा है। हरियाणा के नौजवान इसे ‘धोखा कानून’ के नाम से पुकारने लगे हैं। 75 प्रतिशत आरक्षण में छूट का अधिकार उद्योग विभाग के अधिकारियों को दिया है, इससे भ्रष्टाचार का नया खेल शुरु हो जायेगा।

उन्होंने गांव भदानी में पुलवामा हमले की जवाबी कार्रवाई में शहीद सार्जेंट विक्रांत सहरावत को श्रद्धांजलि दी और जीनियस मार्डन गुरुकुल की आधारशिला भी रखी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की सरकार से जनता का विश्वास उठ गया है। मुख्यमंत्री, मंत्री, सत्तारुढ़ दल के विधायक जनता के बीच जा नहीं पा रहे। प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट हो गयी है। आये दिन अपराध और अपराधियों का तांडव समाचार पत्रों की सुर्खियों में छाया रहता है। सरकार केवल घपले-घोटाले करने और पकड़े जाने पर जांच के नाम पर लीपा-पोती करने में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!