–    बैठक में नगर निगमों में नियम व कानून में सुझाव और बदलाव बारे हुई चर्चा

गुरूग्राम, 4 मार्च। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद के नेतृत्व में वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम के पार्षदों का एक प्रनिधिमंडल चंडीगढ़ पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मुलाकात की तथा नगर निगमों में नियम व कानून में सुझाव और बदलाव करने संबंधी पत्र प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा।

    मेयर मधु आजाद ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपे गए पत्र में नगर निगम अधिनियम-1993 के 74वें संशोधन को लागू करने की मांग की गई है। इसके साथ ही नगर निगम सदन की 2.50 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रूपए की स्वीकृति शक्ति देने, विधायकों एवं सांसदों की तरह निगम पार्षद का स्वैच्छिक कोष निर्धारित करने, कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की एसीआर लिखने का अधिकार महापौर की अध्यक्षता में गठित कमेटी को देने, सभी नगर निगम, नगर परिषदों तथा पालिकाओं की वार्षिक रिपोर्ट किसी भी एनजीओ या अन्य सक्षम संस्था के द्वारा करवाने, सदन द्वारा गठित कमेटियों की रिपोर्ट को लागू करने तथा विभागीय तबादलों में आयुक्त के साथ मेयर की भी सहमति लेने बारे मांग की गई है।

    मेयर ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष के साथ इन सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है, ताकि मेयर तथा निगम पार्षदों को बेहतर अधिकार मिल सकें और निगम क्षेत्रों के विकास की गति में और अधिक तेजी आए। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बेहतर शक्तियां मिलेंगी तो ना केवल विकास की गति और अधिक तेज होगी, बल्कि जनता के बीच सरकार एवं निगम की छवि भी अच्छी बनेगी।

    प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज तथा भाजपा हरियाणा के प्रभारी विनोद तावड़े से भी मुलाकात की। इस मौके पर मेयर मधु आजाद के साथ डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद कुलदीप यादव व रविन्द्र यादव सहित भाजपा नेता अनिल यादव उपस्थित थे।

error: Content is protected !!