गुरुग्राम – शहर में जगह जगह 4 मार्च से 10 मार्च के बीच मजदूर सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। किंतु सरकार की बन रही बिल्डिंगों में मजदूरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लघु सचिवालय ओर गुरुग्राम कोर्ट के सामने बन रहे नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स की तस्वीर देखे तो हमे समझ आ जाता है कि असल मे सरकार ओर अधिकारी मजदूरों की सुरक्षा को ले कर कितने गंभीर है। इस बिल्डिंग के निर्माण में नियमो की अनदेखी की जा रही है। यहां काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नही है। न ही यहां सुरक्षा जाल लगाया गया है न ही ग्रीन नेट। मजदूर भी हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, जैकिट जैसे सुरक्षा उपकरणों के बिना ऊंचाई पर काम करते रहते है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लघु सचिवालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारी आंख मूंद कर बैठे है? कानून का देवता कहे जाने वाले जज भी आंखे मूंद कर बैठे है? खास बात ये है कि लघु सचिवालय में ही लेबर डिपार्टमेंट भी है। क्या अधिकारियों को इस परिसर में बन रही बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों की चिंता नही है या किसी हादसे का इंतज़ार है??? Post navigation कैंप में 93 लोगों केे नेत्रों की जांच क्या मेले और कार्यक्रमों से स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नंबर वन बनेगा गुरुग्राम