निरामया चैरिटेबल आई केयर सेंटर द्वारा आँखों का कैम्प.
25 लोगों की टेस्टिंग की व 23 लोगों की कैटरेक्ट सर्जरी

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 निरामया चैरिटेबल आई केयर सेंटर रजिस्टर्ड संस्था जिसकी सर्विसिज को आहूजा आई एंव डेंटल इंस्टीट्यूट गुरूग्राम द्वारा मैनेज किया जाता है द्वारा आंखों का कैंप पटौदी में लगाया गया। यह कैम्प मानव सेवा समिति पटौदी द्वारा संचालित माँ सुंदरा देवी मानव विकास विशेष विद्यालय जो हेली मंडी, पटौदी रोड पर  पर लगाया गया।

समाजसेवी सूर्य देव नखरौला अपने गांव से अपने निजी वाहन द्वारा गरीब लोगों को कैम्प ले जाकर उनके नेत्रों की फ्री जांच कराई व पूरे दिन कैंप में संस्था के लिए वॉलिंटियर्स सेवाएं दी। सूर्य देव ने सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां कैम्प में कॉर्निया, कैटारेक्ट, लेसिक, रैटिना, ऑकुलोप्लास्टी, ग्लूकोमा, स्कुइंट, कांटेक्ट लेंस व लोविजन एड, टेली आप्थालमोलोजी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड संस्था निशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन लैंस सहित, मुफ्त चश्मा वितरण में करीब 15 सालों से कार्यरत है व हरियाणा के अनेक क्षेत्रों में सैन्टिस फाउंडेशन, मानव सेवा समिति पटौदी व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर नेत्र जांच सेवा कार्यों में लगी हुई है।

संस्था के संस्थापक डॉ त्रिलोक नाथ आहूजा ने बताया कोरोना के कारण पिछले 20 अप्रैल से नेत्र जांच कैम्प का कार्य स्थगित हो गया था जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। शिविर में कोरोना महामारी की प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों को देखा गया। ओपीडी में 93 लोगों ने नेत्रों की जांच कराई। 25 लोगों की टेस्टिंग की गई व 23 लोगों को कैटरेक्ट सर्जरी के लिए अहूजा नेत्र हॉस्पिटल गुड़गांव भेजा गया जहां पर कुशल नेत्र सर्जन डॉक्टर हितेंद्र अहूजा द्वारा सर्जरी की जाती है।

error: Content is protected !!