परिजनों द्वारा लिए गए स्टे को गुरुग्राम पुलिस ने कराया निरस्त. सुबे के परिजनों द्वारा लिए गए स्टे पर दमदार पुलिस की पैरवी फतह सिंह उजालागुरुग्राम । कुख्यात उद्घोषित गैन्गस्टर सुबे की प्रोपर्टी को नीलाम करने की प्रक्रिया में गुरुग्राम पुलिस तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही करेगी । विभिन्न प्रकार की संगीन अपराधिक वारदातों को अन्जाम देने वाले कुख्यात उद्घोषित-वान्छित अपराधी सुबे निवासी गाँव बार गुर्जर, थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम द्वारा माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने व माननीय अदालत के सम्मुख पेश न होने की सूरत में कानून में दिए गए नियमों के अनुसार माननीय अदालत द्वारा गुरुग्राम पुलिस की अर्जी पर अपराधी सुबे द्वारा अपराधिक व अन्य गलत कार्य करके अर्जित की गई सम्पति को को कुर्क करके उस सम्पत्ति की नीलामी करने के आदेश दिए गए थे। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस की अर्जी पर माननीय अदालत द्वारा अपराधी सुबे की सम्पति को कुर्क करने नीलामी के आदेश देने के उपरान्त बदमाश सुबे के परिजनों ने माननीय अदालत द्वारा दिए गए आदेशों पर स्टे लिया गया था। इस स्टे ऑर्डर के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस द्वारा दमदार पैरवी करते हुए गैन्गस्टर सुबे के परिजनों द्वारा कुर्क की गई सम्पति पर लिए गए स्टे ऑर्डर को निरस्त करने के लिए माननीय अदालत के सम्मुख कुख्यात बदमाश सुबे के अपराधिक रिकार्ड सहित पुख्ता सबूत पेश किए गए। जिस पर मानननीय अदालत द्वारा बदमाश सुबे के परिजनों द्वारा कुर्क सम्पति पर लिए गए स्टे ऑर्डर को निरस्त करने के आदेश दिए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमों, आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई धन से खरीदी गई सभी प्रोपर्टी व उसके हिस्से के मकान को नियमानुसार कुर्क करके नीलाम करने के आदेश दिए हैं। सम्पति के कुर्क करने के आदेशों के बाद गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुर्क की गई सम्पति को नीलाम करने के सम्बन्ध में नियमानुसार तत्परता से आगामी कार्यवाही की जा रही है। Post navigation अभियान हिफाजत का महिला कॉलेज, डी.ए.वी. स्कूल भौंडसी में आयोजन डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस कॉम्प्लेक्स भौंडसी में मोबाईल टैब