ई-लर्निंग के लिए आर्थिक कमजोर 35 बच्चों को मोबाईल टैब.
राजेश कटारिया,निदेशक एएसके आॅटोमोटिव प्रा लि ने स्वयं दिये.
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस कॉम्प्लेक्स, भौंडसी के छात्र

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। ’
आस्था  आस्था ट्रस्ट द्वारा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस काम्प्लेक्स भौंडसी, गुरुग्राम में ई-लर्निंग के लिए आर्थिक रुप से कमजोर 35 बच्चों को दिए गए मोबाईल टैब भेंट किये गए। इस आयोजन में राजेश कटारिया,निदेशक एएसके आॅटोमोटिव प्रा लि ने पहुँचकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भेंट किए मोबाईल टैब।’

मंगलवार को एएसके आॅटोमोटिव प्रा लि के सौजन्य से डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस कॉम्प्लेक्स, भौंडसी, गुरुग्राम में आर्थिक रूप से कमजोर 35 बच्चों को मोबाईल टेबलेट प्रदान किए गए। कोविड-19 के चलते स्कूलों द्वारा ई लर्निंग के माध्यम से बच्चों पढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए मोबाईल, कंप्यूटर व टेबलेट इत्यादि की आवश्यकता होती है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के पास मोबाईल, कंप्यूटर, लैपटॉप या टेबलेट इत्यादि उपलब्ध ना होने के कारण वो ई लर्निंग से वंचित रहे। एएसके आॅटोमोटिव प्रा लि  द्वारा ब्वअपक-19 के दौरान आर्थिक रूप से कमजोरी के चलते जो बच्चे ई लर्निंग की सुविधा नही ले पाए या जो मोबाईल व अन्य संसाधन जुटा पाने वाले बच्चों को मोबाईल टेबलेट उपलब्ध कराने के लिए पहल की।

एएसके आॅटोमोटिव प्रा लि के डायरेक्टर श्री राजेश कटारिया ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर इस अनूठी पहल के तहत मंगलवार को डीएवी  पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस कॉम्प्लेक्स भौंडसी, गुरुग्राम में पढ़ने वाले ऐसे 35 बच्चों को एक -एक मोबाईल टैबलेट भेंट किए। इस दौरान बच्चों को इनके उचित इस्तेमाल करने का भी आश्वाशन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वस्थ के लिए भी  शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर श्री राजेश कटारिया, निदेशक एएसके आॅटोमोटिव प्रा लि व श्रीमती रश्मि लोहान, प्रिंसिपल क्।ट पुलिस पब्लिक स्कूल भौंडसी, गुरुग्राम व प्रबंधक थाना भोंडसी, गुरुग्राम सहित एएसके ट्रस्ट के अधिकारी व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!