आरोपी के कब्जा से 01 पिस्टल की गई बरामद फतह सिंह उजालागुरूग्राम। उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को नजदीक सरकारी स्कूल कादीपुर, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’सचिन पुत्र बलराज निवासी मकान नंबर 39, ब्लॉक-ई सरस्वती एन्क्लेव, थाना सैक्टर-10।, गुरुग्राम’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से अवैध 01 पिस्टल बरामद’ किए जाने पर आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को दबोचा अदालत द्वारा वर्ष-2015 में एनआई एक्ट के एक मामले में वांछित आरोपी ’सत्य सुंदर पानीग्रही पुत्र प्रफुल्ल कुमार पानीग्रही निवासी गाँव गोपालबिंधा, जिला भद्रक, उड़ीसा हाल निवासी मकान नंबर श्र-130 प्रथम तल महफिल गार्डन सैक्टर-51, गुरुग्राम’ को उद्धघोषित अपराधी (पी.ओ.) घोषित किया गया था। आरोपी को रविवार को उप-निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ से सैक्टर-51, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत द्वारा पी.ओ. घोषित किए जाने पर आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित कराया गया। आरोपी को इस अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation पानी की कमी को लेकर खाप, किसान, व्यापारी, कर्मचारी संगठन व नगर पार्षद हुए लामबंद … तो ऐसे स्वस्थ्य और सेहतमंद रहेंगे सभी बच्चे