कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार से आरंभ.
गंभीर बीमारी से पीड़ित तथा पहले से पंजीकृत का टीकाकरण

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम ।  गुरूग्राम में कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार से आरंभ हो गया है। तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, 45 से 59 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तथा पहले से पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के जिला में 23 सरकारी तथा 10 निजी अस्पतालों को केन्द्र बनाया गया है  ।

किस प्रकार करवाएं टीकाकरण
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के लिए 23 सरकारी व 10 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है जहां जाकर लोग अपना टीकाकरण करवा सकते हंै। इन साइटों पर जाकर व्यक्ति अपना पंजीकरण करवाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को अपने साथ पहचान पत्र जैसे -वोटर कार्ड, आधारकार्ड , डराइविंग लाइसैंस तथा पैनकार्ड दिखाना होगा जिसके बाद उसका मौके पर पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण उपरांत केन्द्र पर उपस्थित वैक्सीनेटर द्वारा व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के दौरान केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, 45 से 59 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तथा पहले से पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है।

प्रत्येक केन्द्र पर 100 लोगों को टीका
डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जिनमें से 60 व्यक्ति फ्रंटलाइन वर्कर होंगे तथा बचे हुए 40 व्यक्तियों में 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बिमारी से पीड़ित व्यक्ति शामिल होंगे। 45 से 59 वर्ष की श्रेणी वाले लोगों के टीकाकरण करवाने के लिए उनका भारत सरकार द्वारा वर्णित 20 बिमारियों में शामिल होना अनिवार्य है।

किन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

नागरिक अस्पताल सैैक्टर-10, पोली क्लीनिक सैक्टर-31, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरूखनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुड़गांव गांव,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीराबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ी हरसरू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलताबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घैंघोला, एसडीएम सोहना कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौंडसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बादशाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटौदी, उपमंडल अस्पताल हैलीमंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भांगरौला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौड़ाकलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंदपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कासन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैमा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानेसर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाथुपूर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिगड़ा तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंद्रलोक शामिल हैं।

यह हैं 10 निजी अस्पताल के नाम

इन 10 निजी अस्पतालों पर तीसरे चरण के तहत टीकाकरण किया जा रहा है उनमें आर्टिमिस अस्पताल, कल्याणी अस्पताल, मेदांता अस्पताल, पारस अस्पताल, डब्ल्यू प्रतिक्षा अस्पताल, नारायणा अस्पताल , मायोम अस्पताल , एसजीटी अस्पताल चंदू-बूढ़ेड़ा, सनराइज अस्पताल , पार्क अस्पताल , शामिल हैं जोकि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में एम्पैन्लड है, में 250 रूपये प्रति टीके के हिसाब से लगाया जा रहा है।

उपायुक्त ने उपरोक्त वर्णित श्रेणियों में सूचीबद्ध सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे 2 मार्च को अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके।

error: Content is protected !!