ट्वीटर के माध्यम से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज साहब का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है विवादित ट्वीट करके तो कभी आईपीएस अधिकारियों से और चाहें अपनी ही सरकार से उनके मतभेदों की उलझन हो ! ताज़ा प्रकरण मौजूदा डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हरियाणा श्री मनोज यादव जी के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर ही क्यों न हो उन्होंने अपना विरोध जता दिया है माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा तय नियमों का हवाला देकर उनकी आपत्ति महानिदेशक के कार्यकाल को बढ़ा देने से है विज साहब नहीं चाहते कि श्री मनोज यादव अब ईस पद पर और अधिक दिन बने रहें क्योंकि उनके और सूबे के मुख्यमंत्री के बीच उपजे सीआईडी विवाद मे अर्थात उनकी शक्तियां छीने जाने के समय डीजीपी साहब का उनके अनुकूल व्यवहार नहीं कर पाना हो या वजह अपनी पसंद के महानिदेशक को नियुक्त कराना भी रही हो सकती है और अपना प्रभाव पुनः स्थापित करने की भी रही होगी खैर यह विवादों की बात कोई नई नहीं है गृहमंत्री जी की. आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को वह अपनी गब्बर सिंह वाली छवि दिखाते रहे हैं समय समय पर गत दिनों उनके भाई वाले प्रकरण में ही देखें तो गाज डीआईजी पर ही गिरी और संगीता कालिया को भी उनके कोप का शिकार होना पड़ा फिर शराब घोटाले पर भी वह अपने मनमुताबिक जांच कराना चाहते थे कैसे भी दबाव में आए बगैर – कहने का तात्पर्य यह है कि वह अपने रुबाव के आगे किसी की भी बात सुनना पसंद नहीं करते हैं अब सवाल यह उठता है कि डीजीपी साहब का मामला कहाँ तक ले जाते हैं मजबूती के साथ गृहमंत्री जी और क्या उनके विषय को अनसुना तो नहीं किया जाएगा और क्या यह विवाद भी ट्वीटर तक ही तो सिमट कर नहीं रह जाएगा । तरविंदर सैनी (माईकल) गुरुग्राम विधानसभा उम्मीदवार के अनुसार तो भाजपा की मनोहर सरकार और विज साहब के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है अपने अपने वजूद की खींचतान तथा राजनैतिक रस्साकशी के चक्कर में पीस तो प्रदेशवासी ही रहे हैं , एक ओर कैसे भी निर्णयों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं अधिकारी व सरकार , पुलिस की भर्तियां भी लंबित पड़ी है और अपराध का ग्राफ भी दिनोदिन बढ़ रहा है अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं वहीं दूसरी ओर सरकार व उसके मंत्री नित नए विवादों में उलझे हुए हैं प्रचाररत दिखाई देते हैं ऐसे में प्रदेश तो राम भरोसे ही चल रहा है यदि यही रामराज्य है भाजपा का तो जनता को भी अपना निर्णय बदलना ही पड़ेगा क्योंकि इनकी कार्यशैली निम्नस्तरीय हो चली है । Post navigation गृहमंत्री ने ही उठाए सरकार के फैसले पर सवाल युवती की हत्या करने वाले प्रेमी को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू