Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal addressing Digital Press Conference regarding preparedness to tackle Covid-19 in the State at Chandigarh on March 23, 2020.

चंडीगढ़, 18 फरवरी- प्रदेश के 1890 तालाबों का एक तय समय सीमा में सुधार कर जनता को सौंपना सुनिश्चित  करें। ये निर्देश मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, जो की हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं , ने आज यहां तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए किए जा रहे कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान दिए।  बैठक में प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर कुमार वर्मा भी  उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के गंदे नालों के दूषित पानी को उपचारित कर मत्स्य पालन व सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाए । साथ ही बरसाती तालाबों की सफाई का भी विशेष ध्यान रखें तथा 30 जून तक उनको खाली कर सफाई का कार्य पूर्ण करें। सुधार के बाद तालाबों  की देखरेख के लिए स्थानीय स्तर पर युवकों की एक टीम गठित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल तालाब बनाने तक ही सीमित न रहकर उनकी देखरेख पर ध्यान केंद्रित करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यदि किसी तालाब पर अतिक्रमण है तो उसे संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री जी के  सरकार निर्देशों के अनुसार वित्त वर्ष 2019- 20 और 2020-21 के दौरान विभिन्न स्कीमों के तहत कुल 905 तालाबों का सुधार-कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 756 तालाबों का कार्य पूर्ण होने के निकट है। वर्तमान में 18 मॉडल तालाबों में घरों से जो गंदा पानी आ रहा है उसे कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड टेक्नोलॉजी द्वारा उपचारित करने के बाद ही तालाबों में डाला जा रहा है तथा 2020-21 में प्रस्तावित 200 तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही आरंभ किया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तीय आयुक्त राजस्व और आपदा प्रबंधन एवं समेकन विभाग संजीव कौशल, सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, विकास और पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा, वित्त और योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद, वन और वन्यजीव विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री अमित कुमार अग्रवाल तथा मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़ तथा अन्य अधिकारीगण  मौजूद रहे।

error: Content is protected !!