–    मेयर तथा निगम पार्षदों ने स्थानीय ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स में सफाई व पौधारोपण करके केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की लम्बी आयु की कामना की
–    जल्द ही ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स की बदलेगी सूरत-मेयर मधु आजाद

गुरूग्राम, 11 फरवरी। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा निगम पार्षदों ने वीरवार को केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इन्द्रजीत सिंह के जन्मदिन को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया। मेयर तथा निगम पार्षदों ने ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स क्षेत्र की सफाई शुरू करवाई तथा पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  

  इस मौके पर मेयर मधु आजाद ने कहा कि ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स का क्षेत्र शहर का दिल है तथा इसकी सूरत बदलने का कार्य नगर निगम गुरूग्राम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पर्याप्त सफाई करवाकर यहां पर हरियाली विकसित करने के साथ ही नागरिकों के बैठने की व्यवस्थाएं की जाएंगी। यह कार्य नगर निगम गुरूग्राम द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से सहमति प्राप्त करने उपरान्त शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एचएसवीपी की खाली पड़ी जमीनों की पर्याप्त सफाई करवाकर वहां पर हरियाली विकसित की जाएगी। इससे एक ओर जहां हमारा शहर स्वच्छ बनेगा, वहीं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।   

मेयर ने कहा कि आज केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह का जन्मदिवस है। गुरूग्राम में इसे स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ तथा हरा-भरा बनाने में सहयोग दें तथा यह प्रण करें कि इधर-उधर कचरा नहीं फैलाएंगे तथा पौधारोपण करके पौधों की देखभाल करेंगे। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ एवं बेहतरीन गुरूग्राम का निर्माण करना है। यह कार्य कोई भी सरकारी विभाग अकेला नहीं कर सकता। इसमें नागरिकों की भागीदारी एवं जिम्मेदारी बहुत ही जरूरी है।

मैं भी स्वच्छता सैनिक : मेयर मधु आजाद ने कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल स्वच्छता सैनिकों की ही नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक इसके लिए जिम्मेदार है। सभी लोग जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं तथा स्वच्छता सैनिक बनकर गुरूग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। अपने घरों में कचरे को अलग-अलग रखें तथा कचरा हमेशा डस्टबिन या कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी में ही डालें। हमारे स्वच्छता सैनिक सुबह से लेकर शाम तक शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं, इसलिए हमारी भी यह नैत्तिक जिम्मेदारी बनती है कि हम स्वच्छता को बरकरार रखें।   

निगम पार्षद कपिल दुआ ने अपने संबोधन में मेयर मधु आजाद का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स की सूरत बदलने का कार्य शुरू करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।   

इस मौके पर निगम पार्षद अश्विनी शर्मा व कपिल दुआ, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र गर्ग एवं धीरज कुमार, सफाई अधिकारी विजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक विजय कुमार कौशिक, सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्वच्छता सैनिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!