चंडीगढ़ के थाना 36 एरिया के अन्तर्गत आने वाले सेक्टर- 61 में स्थित कोऑपरेटिव बैंक में लूट करने वाला लुटेरा अब चंडीगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है| पकड़े गए लुटेरे की पहचान मोहाली के रहने वाले 34 साल के हरजोत सिंह के रूप में हुई है| पुलिस ने बताया कि लूटेरा बैंक से 8.65 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गया था| इस रकम को पुलिस ने लुटेरे की गिरफ्तारी के साथ बरामद कर लिया है| हालांकि लुटेरे ने इस रकम से 17 हजार रूपए खर्च कर लिए हैं| यहां आपको बतादें कि जब बैंक में लूट हुई थी तो कहा जा रहा था कि करीब 10 लाख रूपए लेकर लुटेरा भागा है| नकली पिस्टल तान बैंक में की लूटपाट …. अब जब लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है तो वारदात (Chandigarh Cooperative Bank loot) में पूरा खुलासा हो रहा है| इसी खुलासे में एक बेहद चौकाने वाली बात यह सामने आई है कि लुटेरा खेलने वाली बंदूक(टॉय गन) दिखाकर बैंक में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकला था| बताया जाता है कि लुटेरे ने जो पिस्टल बैंक कर्मियों पर तानी थी और धमकी दे रहा था कि हिलना मत वह नकली पिस्टल थी| लुटेरे द्वारा खिलौना पिस्टल से बैंक लूट की वारदात की गई| पुलिस ने बताया कि वारदात के समय इस्तेमाल की गई टॉय पिस्टल और स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया है| लुटेरा शादीशुदा है, दो बच्चे हैं…. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हरजोत सिंह के नाम का यह लुटेरा शादीशुदा है जिसके दो बच्चे भी हैं| यह बताता है कि लॉकडाउन के दौरान इसकी नौकरी छूट गई थी जिसके चलते इसने वारदात को अंजाम दिया| यह फार्मासिस्ट की डिग्री हासिल किये हुए है और सेल-परचेज का काम करता था| लुटेरे को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी पुलिस…. पुलिस ने बताया कि पुलिस की जांच में आरोपी का पिछला कोई अपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। पुलिस आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी| बतादें कि, चंडीगढ़ पुलिस ने बेहद कम समय में बैंक लूट की वारदात को सुलझा लिया यह काबिलेतारीफ है| पुलिस ने मामले को सुलझाने की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी| इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा थाना 36 की प्रभारी, इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह, सेक्टर 61 पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे| Post navigation गरीबों की मदद के लिए एमपावरिंग हैंडस फाउंडेशन ने कपड़े बाटे 14 मार्च से पांच अप्रैल 2021 तक सेना की भर्ती होगी