-कमलेश भारतीय पहली फरवरी से चल रहा रंग नाट्योत्सव कल स्वदेश दीपक के नाटक कोर्ट मार्शल की प्रभावशाली प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया । इसका निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी अरविंद गौड़ ने अपनी नाट्य संस्था अस्मिता की ओर से किया । स्वदेश दीपक के कोर्ट मार्शल के अनगिनत मंचन हो चुके हैं । न केवल हिंदी बल्कि पंजाबी में केवल धालीवाल और बंगाली में ऊषा गांगुली द्वारा । खुद अरविंद गौड़ की यह हिसार में इसी नाटक की दूसरी प्रस्तुति है । नाटक छोटी जाति के रामचंद्र के मानसिक उत्पीड़न की व्यथा कथा है और जब कैप्टन बी डी कपूर व वर्मा यह कहते हैं कि जरूर तेरी मां किसी वर्मा या कपूर के साथ होगी सुनते ही रामचंद्र अपना आपा खो देता है और गोली चला देता है । सूरत सिंह रामचंद्र को अपने साथ पैग पिला कर सम्मान देता है लेकिन कानून के चलते फांसी की सज़ा भी सुनाता है । नाटक में बहुत कसावट और विचारोत्तजना है । अरविंद गौड़ का निर्देशन और कलाकारों का अभिनय बहुत सराहनीय । ड्रैस की भी खूब चर्चा रही । सैनिक बैंड की धुन पाश्र्व में बहुत खूब सूरत वातावरण बना देती है । स्वदेश दीपक ने बहुत डूब कर इसे लिखा और अरविंद गौड़ ने उतना ही डूब कर निर्देशन किया । रंग नाट्योत्सव में इस बार मनीष जोशी के अग्रदूत और दास्तान ए गुरु तेगबहादुर नाटक देखने को मिले तो राखी जोशी की नृत्य नाटिका भी गंगा पर । कालकोठरी और भी शानदार प्रस्तुति रही तो हिसार के कलाकारों सतीश कश्यप , रामनारायण और संजना कश्यप का पाॅपकार्न भी रंग जमाने मे सफल रहा । विदूषक ने हिसार को एक नयी रंगकर्मी दी -निधि चौधरी । नाटक कुछ कमियों के बावजूद आकर्षक रहा । गीताश्री , मंगल ढिल्लों , डिम्पी मिश्रा और अन्य अतिथियों ने भी इसे गरिमा प्रदान की । डिम्पी मिश्रा की दो प्रस्तुतियां पंचलैट और सैयां भये कोतवाल भी मनोरंजक और कमाल थीं । मनीष जोशी और मनोज बंसल की जोड़ी ने सातवें रंग आंगन नाट्योत्सव का सफल आयोजन किया और हिसार को बेहतर नाटक देखने का सुअवसर दिया । पेंटिंग्स भी लगी रहीं और ओपन बाइक ने भी अनेक कलाकारों को मौका दिया । फिर फिर आए रंग आंगन नाट्योत्सव । Post navigation भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र राहत सामग्री लेकर उतराखण्ड के लिए रवाना। हिसार पुलिस ने ट्रक से 527 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया