चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य एवं गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने सोमवार को फरीदाबाद में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना भी हम सबका दायित्व है। इस कड़ी में 20 स्थानों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत पुलिस, नगर निगम, सीआईएसफ, बीएसएफ, राजस्व, पंचायती राज, होमगार्ड जैसे विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। अरोड़ा ने इस अवसर पर अस्पताल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में आॅक्सीजन देने वाले पौधे लगाने के अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए ताकि वातावरण में आॅक्सीजन का स्तर बनाए रखा जा सके और इससे मिलने वाली आॅक्सीजन से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाने में बल मिल सके। इस अभियान के दौरान पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त यशपाल, डीसीपी अर्पित जैन सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्तों एवं अन्य अधिकारियों को भी टीका लगाया गया। Post navigation सरस्वती शोध संस्थान के संस्थापक पद्म भूषण दर्शन लाल जैन का निधन,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नये पदाधिकारियों का न होना प्रदेश प्रधान के लिए नहीं बन रहा बाधा