जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने गांव चक्करपुर तथा इंदिरा कॉलोनी में 10 अनाधिकृत निर्माणों को किया सील गुरूग्राम, 29 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पूर्व बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति करवाना आवश्यक है। बिना पूर्व स्वीकृति के किए जाने वाले निर्माणों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने सहायक अभियंता अजय शर्मा के नेतृत्व में गांव चक्करपुर तथा इंदिरा कॉलोनी में 5-5 अर्थात कुल 10 अनाधिकृत निर्माणों को सील किया गया। ये सभी निर्माण अनाधिकृत रूप से किए जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा निगम क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों, अतिक्रमण, अवैध कब्जों आदि के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु चारों जोनों में अलग-अलग टीमों का गठन करके सहायक अभियंताओं को इन टीमों के नेतृत्व तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी हुई है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। Post navigation स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत चलाया गया विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान डीपीआरओ आफिस के खुशदिल दिनेश हुए सेवानिवृत