कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पेप्सीको इन्डिया कम्पनी द्वारा गुरुग्राम पुलिस को भेंट किए 20 हजार फेस मास्क।. ✍️ श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के माध्यम से गुरुग्राम पुलिस को दिए गए 20 हजार फेस मास्क।

दिनांक 28.01.2021 को श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कार्यलय में पेप्सीको इन्डिया कंपनी के अधिकारियों द्वारा गुरुग्राम पुलिस को कोराना संक्रमण से बचने के लिए गुरुग्राम पुलिस को कपङे के बने 20 हजार फेस मास्क भेंट किए।

पेप्सीको इन्डिया कम्पनी द्वारा गुरुग्राम पुलिस को भेंट किए गए इन 20 हजार मास्क को गुरुग्राम पुलिस के कर्मचारियों तक पहुंचाया जाएगा। जिनका प्रयोग करके वो जनता की सेवा करते रहेगे व लोगों को भी मास्क पहनने व सामाजिक दूरी रखने के लिए प्रेरित करेगे।

इस अवसर पर श्री के.के.राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम व पेप्सीको इंडिया कंपनी की और से श्री विराज चौहान, चीफ गवर्नमेंट एफेयर्स एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर पेप्सीको इंडिया व अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनके उस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!