संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार ने बेटी के जन्मदिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया

    मेयर, निगमायुक्त तथा निगम पार्षदों की मौजूदगी में 101 किलोग्राम कंपोस्टेबल कैरीबैग वितरित करके प्लास्टिक फ्री गुरूग्राम अभियान को दिया बल

गुरूग्राम, 19 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम में संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक नई एवं अनूठी पहल की। उन्होंने प्लास्टिक फ्री गुरूग्राम अभियान को और अधिक बल देते हुए अपनी बेटी के जन्मदिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया।   

उल्लेखनीय है कि सोमवार को संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार की बेटी विपश्यना का जन्मदिन था। संयुक्त आयुक्त ने इस अवसर को यादगार बनाने हेतु एक नई एवं अनूठी पहल की। उन्होंने मेयर श्रीमती मधु आजाद के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन करके मेयर मधु आजाद, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा निगम अधिकारियों की मौजूदगी में 101 किलोग्राम कंपोस्टेबल कैरीबैग वितरित किए तथा गुरूग्राम को प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ एवं बेहतरीन शहर बनाने पर बल दिया। उन्होंने मेयर, निगमायुक्त था सभी निगम पार्षदों को एक-एक किलोग्राम कंपोस्टेबल कैरीबैग देकर पूरे गुरूग्राम को पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया। विशेष तौर पर सभी कैरीबैग पर हैप्पी बर्थ डे विपश्यना व प्लास्टिक कैरीबैग को छोडऩे का संदेश दिया गया है। सभी से अनुरोध किया गया कि वे सवामनी, लंगर या भंडारे जैसे कार्यक्रमों में पर्यावरण हिम में कपड़े या कंपोस्टेबल कैरीबैग दान अवश्य करें।   

इस मौके पर मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह सहित सभी निगम पार्षदों ने इस नई व अनूठी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल ही बन्द करना होगा। पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का हमारे जीवन पर घातक असर पड़ता है। इससे कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिलकुल ही बन्द करना होगा।   

इस मौके पर मेयर मधु आजाद, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह, निगम पार्षद अश्वनी शर्मा, दिनेश सैनी, आरएस राठी, सीमा पाहुजा, संजय प्रधान, सुभाष सिंगला, अनूप सिंह, योगेन्द्र सारवान एवं हेमन्त सेन, पूर्व निगम पार्षद गजेसिंह कबलाना व एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्रोई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Previous post

नए वित्त वर्ष तक आबकारी एवं कराधान विभाग को बनाया जाएगा आधुनिक – डिप्टी सीएम

Next post

अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय’ हरियाणा में नशा तस्करों पर कर रहा करारी चोट, मिली सूचना से 765 किलो मादक पदार्थ किया जब्त

You May Have Missed

error: Content is protected !!