गुरूग्राम। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय सुखराली में आज कोविड-19 महामारी के तहत सुरक्षा एवं बचाव के लिए समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई जिस में  विद्यालय मुखिया श्रीमती कुलदीप कुमारी ने उपस्थित सभी अभिभावकों को और विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को कोविड-19 से किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं यह निर्णय लिया गया की सुखराली गांव में इस प्रकार का एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो विद्यालय में सभी उपस्थित अभिभावकों और सदस्यों के द्वारा एक रैली आयोजित की गई जिसमें कोविड-19 कोरोना महामारी के बारे में जनमानस को जागरूक करने हेतु प्रयास किया गया जिसमें लोगों को फ्लेक्स, बैनर ,पंपलेट इत्यादि वितरित कर  यह समझाने का प्रयास किया गया किस बीमारी से हम किस प्रकार बच सकते हैं जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए गए। जिससे कि वह अपने आप को इस बीमारी से बचा सकें।

कोरोना महामारी एक वैश्विक महामारी है जिसके लिए सुरक्षा ही बचाव है विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय के सभी अध्यापकों ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों के द्वारा सुरक्षा एवं बचाव रैली निकाली गई और  कोरोना महामारी के तहत जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर ह्यद्वष् सदस्य ,रंजीत सिंह,निर्मला देवी उमेश सिंह, गौरी शंकर ,रेखा विद्यालय अध्यापक शक्ति शर्मा ,ओमबीर सिंह, सत्यवान, पूनम आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!