– कार्यक्रम संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री व पूर्व सरपंच अनिल यादव सहित निगम अधिकारियों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक गुरूग्राम, 19 जनवरी। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नंबर-1 रैंकिंग पाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम जोरों से तैयारियां कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, पूर्व सरपंच अनिल यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक मनोज कुमार व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने सैक्टर-43 विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ गुरूग्राम का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वच्छता सैनिकों ने क्षेत्र की सफाई की तथा यह संदेश दिया कि स्वच्छता बनाए रखने में नागरिक अपना भरपूर सहयोग दें। संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री ने कहा कि स्वच्छता का कार्य एक पुनीत कार्य है। भगवान की पूजा शुरू करने से पूर्व स्वच्छता होती है, इसलिए हम सभी को स्वच्छता को सर्वोपरि मानते हुए अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर हमारे आसपास का क्षेत्र स्वच्छ रहेगा, तो हमार शहर, प्रदेश व देश स्वच्छ बनेगा। उन्होंने कहा कि हमेशा गीला, सूखा व घरेलू हानिकारक कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें। इधर-उधर कचरा ना फैलाएं तथा अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो हमें अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए उस व्यक्ति को रोकना चाहिए। इस प्रकार हम अपना सामाजिक एवं नैतिक दायित्व निभाकर गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में सफल होंगे तथा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरूग्राम को नंबर-1 रैंङ्क्षकग दिलाएंगे। Post navigation मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में हुई वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार ने बेटी के जन्मदिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया