– नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता शाखा के अधिकारियों ने सिकन्दरपुर, वार्ड-21, सेक्टर-14, सेक्टर-46 सहित अन्य मार्किट क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत रेहड़ी तथा दुकानदारों को 2 डस्टबिन सुनिश्चित करने बारे किया जागरूक- अभियान के दौरान निगम पार्षदों तथा स्थानीय नागरिकों ने की भागीदारी गुरुग्राम, 16 जनवरी। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरुग्राम को नम्बर-1 रैंक दिलाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा के सयुंक्त आयुक्त धीरज कुमार द्वारा शुरू किए गए दामन-चोली का साथ अभियान के तहत शनिवार को निगम की स्वच्छता शाखा ने विभिन्न बाजार क्षेत्रों में विशेष ड्राइव चलाकर रेहड़ियों तथा दुकानों पर दो डस्टबिन प्रथा को सुनिश्चित किया। दामन-चोली अभियान का तातपर्य यही है कि रेहड़ी व दुकान पर दो डस्टबिन होना अनिवार्य है। निगम के इस अभियान में सभी निगम पार्षदों, बाजार एसोसिएशन तथा दुकानदारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। निगम टीमों द्वारा रंगोली आदि के माध्यम से बाजारों में सुंदरता भी बढ़ाने का काम किया जा रहा है। Post navigation सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं में परिवार पहचान पत्र जरूरी – अतिरिक्त उपायुक्त कोविड सेंटर मेदांता द मेडिसिटी में शर्म की बात नहीं सरकार और गुरुग्राम के जनप्रतिनिधियों के लिए