–    नगर निगम गुरूग्राम की टीम ने ट्रंक मार्केट स्थित दुकानदारों को हरियाणा
     नॉन-बायोडिग्रेडेबल गारबेज(कंट्रोल) एक्ट-1998 के बारे में कराया अवगत

गुरूग्राम, 14 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री गुरूग्राम अभियान के तहत वीरवार को सदर बाजार में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।   

अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम के जोन-2 क्षेत्र की स्वच्छता टीम ने सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में सदर बाजार स्थित ट्रंक मार्केट में पहुंची। टीम ने मार्केट के दुकानदारों हरियाणा नॉन-बायोडिग्रेडेबल गारबेज (कंट्रोल) एक्ट-1998 के बारे में अवगत करवाया। दुकानदारों को बताया गया कि उक्त एक्ट के तहत कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक कैरीबैग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं जैसे कप, चम्मच, कांटे, स्ट्रॉ आदि का इस्तेमाल, निर्माण, स्टॉक एवं डिस्ट्रीब्यूशन नहीं कर सकता। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्लास्टिक फ्री गुरूग्राम नामक अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत गुरूग्राम को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त शहर बनाना है। टीम ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से हमारे जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा यह जीवन के लिए घातक है।  

  टीमों ने ट्रंक मार्केट स्थित यशपाल एंड संस, सन्नी इंटरप्राईजेज, बॉबी जनरल स्टोर, ओम इंटरप्राईजेज, एमजी प्लास्टिक्स, अवनीत जनरल स्टोर, सलूजा इंटरप्राईजेज, महादेव स्टोर, महेश कुमार एंड संस, गौरव इंटरप्राईजेज, सम्राट ट्रेडर्स सहित अन्य दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने बारे जागरूक किया तथा कहा कि वे कपड़े या जूट के बैग का उपयोग करें।

error: Content is protected !!