पटौदी नागरिक अस्पताल वैक्सीन स्टोरेज का रीजनल सेंटर.
यहां से विभिन्न 5 जिलों के लिए वैक्सीन की जाएगी आपूर्ति.
अब शनिवार को पीएम मोदी करेंगे वैक्सीनेशन का शुभारंभ

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम/पटौदी । आखिरकार वह समय आ ही गया जिसका भारत के प्रत्येक नागरिक के साथ-साथ पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था । यह जद्दोजहद कोविड-19 महामारी पर काबू पाने और इस पर लगाम कसने के लिए पूरी दुनिया में जारी रही और 1 वर्ष के अल्प समय के दौरान भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन 2-2 वैक्सीन बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी काबिलियत का लोहा दुनिया से मनवा लिया ।

इसी कड़ी में मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर दक्षिणी हरियाणा के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन स्टोरेज सेंटर पटौदी नागरिक अस्पताल के कोल्ड चेंबर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कुल 96880 डोज प्रति वैक्सीन 5 एमएल कुरुक्षेत्र से पहुंची । इस मौके पर पटौदी नागरिक अस्पताल की एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव व अन्य सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पहले से ही पूरी तैयारियां, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सहयोग से कर ली गई थी । गुरुवार को दोपहर के समय जैसे ही कुरुक्षेत्र से कोरोना से बचाव के लिए दोनों वैक्सीन की पहली खेप लेकर वाहन चालक पवन कुमार पटौदी नागरिक अस्पताल के कोल्ड चेन सेंटर पर पहुंचा तो यहां पर गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने चालक पवन कुमार और इस पूरे अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले सुशील सेवक, सहायक भूदेव का बुके देकर अभिनंदन किया । वही सिविल सर्जन गुरुग्राम के द्वारा पटौदी नागरिक अस्पताल  सीएचएमओ डॉ नीरू यादव और सहयोगी स्टाफ के द्वारा की गई मेहनत की खुले दिल से सराहना की । गुरुवार को जैसे ही पटौदी नागरिक अस्पताल के वैक्सीन कोल्ड चेंबर के लिए वैक्सीन की खेप पहुंची तो सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमपी सिंह , डॉ जयप्रकाश , डॉ अनुज गर्ग, फार्मेसी ऑफिसर सोमपाल, गोल्ड चेन टेक्नीशियन सुशील सेवक, भूदेव, कृष्ण शर्मा व अन्य सहयोगी मौजूद रहे ।

डोज प्रति डोज 5 एमएम की पहुंची

इस मौके पर सिविल सर्जन गुरुग्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली खेत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन में कोविशील्ड की 85480 और कोवैक्सीन की 11400 डोज प्रति डोज 5 एमएम पहुंची हैं । इनमें से जिला गुरुग्राम के लिए 44950, फरीदाबाद के लिए 19980, मेवात के लिए 7120, पलवल के लिए 5080 और रेवाड़ी के लिए 5670 वैक्सीन की डोज पहुंची है । इसके साथ ही कोवैक्सीन में कुल 11400 डेज पटौदी के मुख्य स्टोरेज सेंटर पर पहुंची है । इनमें से गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले के लिए 42सौ-42सौ तथा पलवल के लिए 3000 डोज शामिल है । कोवैक्सीन को भी संबंधित जिला  के कोल्ड स्टोरेज सेंटर तक पहुंचा दिया गया है । सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव के मुताबिक सबसे पहले चरण में कोरोना काल के  दौरान फ्रंट लाइन में काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज दिए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है ।  पहली डोस देने के 28 दिन के बाद दूसरी डोज वैक्सीन की दी जाएगी । बेशक से गुरुवार को दक्षिणी हरियाणा के सबसे बड़े और मुख्य वैक्सिंन भंडारण सेंटर पटोदी नागरिक अस्पताल में फरीदाबाद ,पलवल, नूह, रेवाड़ी और मेजबान जिला गुरुग्राम के लिए वैक्सीन की खेप पहुंचने के साथ ही इनकी आपूर्ति संबंधित अस्पतालों में जहां पर शनिवार को यह वैक्सीन लगाई जानी है, वहां पर सुरक्षित तरीके से रखवाया जा चुका है ।

अब शनिवार का बेसब्री से इंतजार

लेकिन 16 जनवरी शनिवार का इंतजार अब जिला गुरुग्राम के साथ-साथ अन्य 5 जिलों के अलावा पूरे देश को बना हुआ है । जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वैक्सीन को लगाने के अभियान की शुरुआत करेंगे । इस कड़ी में जिला गुरुग्राम का मुख्य कार्यक्रम वजीराबाद के जोड़ी वाले गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में बनाए गए केंद्र में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू भी होंगे । शनिवार को पहले चरण में वजीराबाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलताबाद, मेदांता द मेडिसिटी सेक्टर 39, अर्बन पीएचसी चोमा, जीएसटी मेडिकल कॉलेज और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांगरोला को शामिल किया गया है । गुरुवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खेप कड़ाके की सर्दी और गहरी धुंध-कोहरे के बीच  वैक्सिंन ट्रांसपोर्टेशन वाहन में सुरक्षित लेकर आने वाले चालक पवन कुमार की इस कार्य में निभाई गई भूमिका के लिए मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियां बजाकर अभिनंदन करते उत्साह बढ़ाया । पटौदी नागरिक अस्पताल में बने कोरोना वैक्सीन के रीजनल सेंटर पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खेप को सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव , पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार और पटौदी नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव ने  विशेष रूप से बनाए गए कोल्ड चेंबर में सुरक्षित रखवा कर राहत की सांस ली। 

error: Content is protected !!