संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम ने निकाली ट्रैक्टर रैली-चौधरी संतोख सिंह
किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा

गुरुग्राम। दिनांक:07.01.2021 – गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 43वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों के साथ गाँव दौलताबाद के किसान धरने पर बैठे।

चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना,बीरू सरपंच,नवनीत रोज ने संयुक्त बयान में बताया कि आज संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की माँगो के समर्थन में 1 बजे से 4 बजे तक ट्रैक्टर रैली निकाली। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली धरनास्थल राजीव चौक से शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों की ट्रैक्टर रैली को रोकने का प्रयास।उन्होंने बताया कि किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े।

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने बैरिकेड हटा लिए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली धरना स्थल राजीव चौक से शुरू होकर सोहना चौक होते हुए चिंतपूरणी मंदिर के साथ से शीतला माता रोड से होते हुए अतुल कटारिया चौक पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि शीतला माता मंदिर के सामने किसानों ने शीतला माता ज़िंदाबाद के नारे लगाए तथा माता से मंदिर के सामने प्रार्थना कि की माता सरकार को सद्बुद्धि दें और सरकार तीनों काले क़ानून वापस ले लें। ट्रैक्टर रैली अतुल कटारिया चौक से अग्रसेन चौक से होते हुए तथा मोर चौक से होते हुए वापस धरना स्थल पर पहुँची। उन्हें उन्होंने बताया कि तक़रीबन 20 किलोमीटर तक ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

उन्होंने बताया कि पूरे गुरुग्राम शहर में जहाँ जहाँ से रैली निकाली गई गुरुग्राम निवासियों ने तालियां बजाकर तथा हाथ हिलाकर रैली का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि तीनों काले कानूनों के ख़िलाफ़ जनता में भारी रोष है।

उन्होंने कहा कि ये तो रिहर्सल है गणतंत्र दिवस को लाखों किसान ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगाकर गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे।

ट्रैक्टर रैली में शामिल होने वालों में ट्रैक्टर लेकर मौनी दहिया ,कुलदीप दहिया ,गौरव दहिया,राजा,नरेन्द्र,रामबीर,अनिल,किरण पास,कृष्ण नंबरदार दौलताबाद, सोमबीर दौलताबाद,नरेंद्रपाल किलहोड,राजकुमार राठी,राहुल किलहोड उम्मेद सिंह महलावत,नरेंद्र महलावत एडवोकेट,जयप्रकाश रेहडू,अनिल पवार ट्रेड यूनियन काउंसिल,सुधीर कटारिया,अमित नहरी,बलवान सिंह दहिया,वीरेंद्र कटारिया,डॉक्टर धर्मबीर राठी,रविंदर माथुर,जयप्रकाश रेहडू,अभय पूनिया, दौरान स्विंग डॉन सिंह तवंर,योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अमित पंवार, अमित नेहरा,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह गुलिया,मंजीत जैलदार, उम्मेद सिंह महलावत,नरेन्द्र पाल किलहोड,डॉक्टर सारिका वर्मा,रेखा यादव,तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

error: Content is protected !!