गुरुग्राम, 6 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नम्बर-1 स्थान प्राप्त करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड-29 में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम के सयुंक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार, निगम पार्षद कुलदीप यादव तथा ब्रांड एम्बेसडर कुलदीप सिंह ने सेक्टर-46 मार्किट के दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडरों को अपने यहां दो डस्टबीन रखने तथा पॉलीथीन का उपयोग बन्द करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही निगम की स्वच्छता शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को प्रतिदिन स्वच्छता बनाए रखने तथा पॉलीथीन मुक्त मार्किट बनाने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर सेक्टर-46 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम यादव, सफाई अधिकारी विजेंद्र शर्मा, सफाई निरीक्षक हरीश मेहता, स्वच्छता सलाहकार डॉक्टर हरभजन सिंह सहित स्थानीय दुकानदार एवं स्वच्छता सैनिक उपस्थित थे। Post navigation हाड कँपाती ठंड और लगातार बारिश के बावजूद किसान धरने पर डटे रहे- चौधरी संतोख सिंह कोरोना संक्रमण…यू.वी-सी. किटाणुरोधक चैम्बर पुलिस को भेंट