फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं (पुलिस व डाक्टर्स इत्यादि) का समर्थन किया.
मुख्य लक्ष्य समाज की मदद करते हुए संक्रमण से बचाव करना

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। बुधवार को मकसूद अहमद भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम के माध्यम इनोवेशन इंडिया लिमिटेड व पीपल-टू-पीपल हेल्थ फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रुप में 08 यू.वी.-सी. किटाणुरोधक चैम्बर्स (मशीने) गुरुग्राम पुलिस को प्रदान की गई है।

उक्त संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान अपने जान की परवाह ना करते हुए सेवा करने वाले फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं (पुलिस व डाक्टर्स इत्यादि) का सम्मान व समर्थन करते हुए गुरुग्राम पुलिस को व हस्पतालों को यू.वी.-सी. किटाणुरोधक चैम्बर्स (मशीने) उपलब्ध कराई है। इन मशीनों के द्वारा विजिटर्स के टैग्स, बैग्स, मोबाईल फोन्स, लैपटॉप, वैलेट, चश्मा व अन्य उपकरणों को सैनेटाईज किया जा सकता है। यू.वी.-सी.  तकनीक एसएआरएस सीओवी-2 वायरस के खिलाफ बहुत प्रभावशाली है और इस मशीन को लगाने का मुख्य लक्ष्य समाज की मदद करते हुए संक्रमण से बचाव करना है।

पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की ड्यूटियां करते हुए बहुत से सामान पुलिस कब्जा में लिए जाते है। जो सामान संक्रमित भी हो सकते है। इस मशीन के द्वारा पुलिस द्वारा बरामद करके पुलिस कब्जा में लिए गए सामान को सैनेटाईज किया जा सकेगा और ये संक्रमण को रोकने में सहायक होगी।  इस अवसर पर श्री मकसूद अहमद भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम, श्री सुमित जोशी चैयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर इनोवेशन इंडिया लिमिटेड, डाक्टर लक्ष्मीकान्त पालो, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पीपल-टू-पीपल हेल्थ फाउंडेशन  गुरुग्राम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!