गुरुग्राम। दिनांक:06.01.2021 – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 42वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों के साथ गाँव झाड़सा के किसान धरने पर बैठे। उन्होंने बताया कि आज धरने पर सर्वखाप पालम 360 गाँव के अध्यक्ष चौधरी रामकरण सोलंकी तथा सर्वखाप झाड़सा 360 गाँव के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह ठाकरान ने अपने साथियों के साथ धरना पर आकर किसानों का समर्थन किया। चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना,नवनीत रोज ने संयुक्त बयान में कहा कि हाड कँपाती ठंड और लगातार बारिश के बावजूद किसान धरने पर डटे रहे।उन्होंने कहा कि रात को तेज बारिश और ओले पड़ने से टेंट में पानी घुस गया तथा दरियां भीग गई तथा ज़बरदस्त ठंड के बावजूद काफ़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे।उन्होंने कहा कि सरकार तारीख़ पर तारीख़ ना देकर किसानों की माँगे माने और काले कानूनों को वापस ले लें। धरने पर बैठने वालों में गाँव झाड़सा से रिसाल सिंह ठाकरान,स्वरूप सिंह ठाकरान,महा सिंह ठकरान,ओमप्रकाश ठाकरान,महाबीर ठाकरान,गुरमुख सिंह ठाकरान,मनफूल सिंह ठाकरान,दलबीर सिंह किलहोड,नरेंद्रपाल किलहोड,राम बाबू शर्मा,ब्रह्म प्रकाश राठी,राजकुमार राठी,सुरेंदर सिंह ठाकरान,राहुल किलहोड एडवोकेट,चौधरी जगदीश सोलंकी,ओमप्रकाश सोलंकी, सुरेश कटारिया बसई,उम्मेद सिंह महलावत,सतबीर सिंह ठाकरान,रामनिवास ठाकरान,नरेंद्र महलावत एडवोकेट,पूर्व सचिव अरूण शर्माएडवोकेट,निहाल सिंह धारीवाल एडवोकेट,जयप्रकाश रेहडू,अनिल पवार ट्रेड यूनियन काउंसिल,सुधीर कटारिया, वीरेंद्र कटारिया,डॉक्टर धर्मबीर राठी,रविंदर माथुर,जयप्रकाश रेहडू,राजवीर सिंह पंवार,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अमित पंवार, अमित नेहरा,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह गुलिया,मंजीत जैलदार, उम्मेद सिंह महलावत,नरेन्द्र पाल किलहोड,डॉक्टर सारिका वर्मा,ऊषा सरोहा,रेखा यादव,तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। Post navigation वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन लेने का कार्य भी पूर्ण स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत वार्ड 29 में चलाया जागरूकता अभियान